अवैध वसूली के प्रकरण में 3 हजार रूपये का फरार ईनामी आरोपी गिरफ्तार
जबलपुर (संतोष जैन) - पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से) द्वारा चेारी, नकबजनी, एवं मारपीट तथा अन्य भादवि के प्रकरणों एवं थानों में लंबित वारंटों की तामीली हेतु आदेशित करते हुये फरार आरोपियेां एवं वारंटियों की गिरफ्तारी पर ईनाम भी उद्घोषित किया गया है ।
आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उत्तर श्री अगम जैन(भा.पु.से) एवं नगर पुलिस अधीक्षक रांझी श्री कौशल सिंह द्वारा अनुभाग के थाना प्रभारियों को आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
थाना प्रभारी रांझी श्री आर.के मालवीय के नेतृत्व में गठित टीम को फरार 3 हजार रूपये के एक फरार ईनामी आरोपी को पकडने मे सफलता हासिल हुई है।
थाना रांझी अंतर्गत शांति नगर निवासी आशीष गुप्ता से 1 हजार रूपये की अवैध रूप से मांग करते हुये नितिन रैकवार राजा भारती एवं एक अन्य साथी के द्वारा चाकू से हमला कर मारपीट करते हुये फरार हो गये थे रिपोर्ट पर अपराध क्रमंाक 522/20 धारा 294, 327,506,34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण विवेचना मे लिया गया था। आरोपियों के पकडे न जाने पर पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से) द्वारा प्रकरण में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी पर 3-3 हजार रूपये का ईनाम उद्घोषित किया गया।
आज दिनाॅक 17-9-2020 की रात्रि में विश्वसनीय मुखबिर की सूचना पर प्रकरण में फरार आरोपी नितिन पिता शेखर रैकवार उम्र 22 वर्ष निवासी शारदा नगर रांझी को शारदा नगर से पकडा गया है।
*उल्लेखनीय भूमिका-* अवैध वसूली के प्रकरण में फरार 3 हजार रूपये के ईनामी आरोपी को पकड़ने मे थाना प्रभारी रंाझी श्री आर.के. मालवीय, उन निरीक्षक आर.डी. रघुवंशी प्रधान आरक्षक कैलाश मिश्रा, आरक्षक प्रदीप वीरेन्द्र की सराहनीय भूमिका रही।
Tags
jabalpur