आयुष विभाग एवं राज्यमंत्री रामकिशोर कावरे ने किया हट्टा में उप तहसील कार्यालय का लोकार्पण | Ayush vibhag evam rajyamantri ramkishor kavre ne kiya hatta main up tahsil

आयुष विभाग एवं राज्यमंत्री रामकिशोर कावरे ने किया हट्टा में उप तहसील कार्यालय का लोकार्पण

आयुष विभाग एवं राज्यमंत्री रामकिशोर कावरे ने किया हट्टा में उप तहसील कार्यालय का लोकार्पण

बालाघाट (देवेंद्र खरे) - मध्य प्रदेश शासन के आयुष वह जल संसाधन राज्यमंत्री रामकिशोर कावरे ने बालाघाट मैं अपने परसवाड़ा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत हट्टा में उप तहसील कार्यालय का लोकार्पण किया साथी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर मनाए जा रहे सेवा सप्ताह के अंतर्गत दिव्यांगों को ट्राई साइकिल का वितरण किया गया आयुष मंत्री श्री कावरे ने कहा कि उप तहसील कार्यालय के बनने से किसानों को नामांतरण सहित कई कृषि से जुड़े कार्यों का निदान करने में सुविधा होगी आसपास की 20 पंचायत के किसान अन्य लोग लाभान्वित होंगे और उन्हें अब जिला मुख्यालय पर जाना नहीं पड़ेगा इसी तरह से शासन की योजना के अंतर्गत साइकिल का वितरण किया गया है और यह सब प्रदेश सरकार ग्रामीण किसान मजदूर आमजन के हित का परिणाम है बता दें कि मंत्री श्री कावरे ने हट्टा में तहसील कार्यालय भवन के लोकार्पण कार्यक्रम एवं दिव्यांग जनों को ट्राइसिकल वितरण कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधियों व प्रशासनिक अमला मौजूद रहे।मत्री का इस अवसर पर भव्य स्वागत किया गया।

आयुष विभाग एवं राज्यमंत्री रामकिशोर कावरे ने किया हट्टा में उप तहसील कार्यालय का लोकार्पण

Post a Comment

Previous Post Next Post