आवारा पशु पहुंचा रहे किसान की फसल को नुकसान, नही दे रहा कोई ध्यान
धनोरा/हर्रई (जयकुमार डेहरिया) - हर्रई में जानवरों को नहीं भेजा जा रहा है कांजी हाउस किसान है, परेशान फसल का कर रहे नुकसान किसान लोग रात भर जग रहे हैं, अधिकारी आराम से सो रहे हैं, नहीं की जा रही कोई कार्रवाई बस स्टैंड में जानवर बमहोरी रोड में जानवर 70 80 की संख्या में रहते हैं, जो कुछ फसल बची है बरसात के चलते उसके बाद अब पशु भी नहीं बचने दे रहे हैं किसान अधिकारियों से निवेदन कर रहे है कि तुरंत पशुओ को गौशाला हाउस भेजा जाए मैं हर्रई के किसान कई बार इस समस्या को उजागर कर चुके है लेकिन कोई नही देता ध्यान , इन पशुओं मै कुछ किसान के भी पशु हो सकते है उन्हे अपने कब्जे मै रखे ,अगर आवारा पशु है तो उन्हें गौशाला भेजा जाय ।कई बार देखा गया है कि पशु रोड मै कब्जा जमा कर बस स्टैंड के आस पास बैठे रहते है जिससे आवागमन प्रभावित होता है ,तथा दुर्घटनाओं का सामना करना होता है । कई बार पशु बाजार मै घुस जाते है जिससे व्यापारी भी परेशान होते है । जनता,किसान का कहना है कि सम्बन्धित अधिकारी कर्मचारी इस और ध्यानाकर्षण किया जाय ।जिससे किसानों को व राहगीरों को समस्या से छुटकारा मिल सके ।
Tags
chhindwada