अंतर्राष्ट्रीय नशा निवारण दिवस पर संपन्न ऑनलाइन भाषण/निबंध प्रतियोगिता के विजेताओं को किया गया पुरस्कार से सम्मानित| Antrastiy nasha nivaran divas par bhashn nibandh pratiyogita ke vijetao ko kiya purskar se smmanit.



सामाजिक न्याय एवं निशक्तजन कल्याण विभाग द्वारा अंतर्राष्ट्रीय नशा निवारण दिवस के अवसर पर गत दिनों संपन्न ऑनलाइन भाषण/निबंध प्रतियोगिता के विजेताओं को गत दिवस सौंसर में राजस्व अनुविभागीय अधिकारी सौंसर श्री कुमार सत्यम द्वारा प्रतियोगिता की विजेता कुमारी खुशबू कोठारी को प्रमाण पत्र और  मास्क प्रदाय कर सम्मानित किया गया l राजस्व अनुविभागीय अधिकारी श्री सत्यम ने प्रतिभागियों को सम्मानित करते हुये उन्हे उज्जवल भविष्य के लिये शुभकामनाएं दी ।   इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सौसर श्री डी.के.करपे, सामाजिक सुरक्षा अधिकारी श्री चंद्रशेखर गोहिया, पंचायत इंस्पेक्टर श्री घनश्याम डेहरिया और स्टेनो श्रीमती फरीदा शेख उपस्थित थी ।




Post a Comment

Previous Post Next Post