आज 25 मरीज कोरोना पाजेटिव आए!aaj 25 marij corona positive

बालाघाट- कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 218 हुई !मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनोज पांडेय ने बताया कि आज 11 सितंबर 2020 को आईसीएमआर लैब जबलपुर, जिला चिकित्सालय बालाघाट की ट्रू-नॉट लैब एवं मेडिकल कॉलेज छिंदवाड़ा से प्राप्त रिपोर्ट में 25 मरीजों के सैंपल कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इन सभी मरीजों की कांटेक्ट एवं ट्रेवल हिस्ट्री का पता लगाया जा रहा है. डॉक्टर पांडेय ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव पाए गए इन मरीजों को उपचार के लिए कोविड सेंटर गोंगलई बालाघाट में भर्ती कराया जा रहा है. गोंगलई बालाघाट के कोविड सेंटर में कोरोना मरीजों के उपचार के लिए 140 बेड का अस्पताल तैयार किया गया है. इसके अलावा गोंगलई में ही 240 बेड का अस्पताल तैयार किया जा रहा है!



इस प्रकार बालाघाट जिले में अब तक कुल 533 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाया जा चुके हैं इनमें से 218 मरीजों का उपचार किया जा रहा है 309 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं 5 मरीजों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज छिंदवाड़ा रेफर किया गया है और एक मरीज की मृत्यु हो गई है.

Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News