धार आबकारी विभाग ने 70,000 रुपये की शराब जप्त की
धार - आज दिनांक 11/09/2020 को धार कलेक्टर श्री आलोक कुमार सिंह के निर्देशन एवं सहायक आबकारी आयुक्त जिला धार श्री नागेश्वर सोनकेशरी के मार्गदर्शन में धार जिले के वृत्त सरदारपुर में मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर वृत्त सरदारपुर टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए वृत्त क्षेत्र के रिंगनोद, अमोदिया, दलपुरा, छडावाद, शंकरपुरा, पतलावादिया, राजगढ़ मे दबिश देकर 1050 किलोग्राम महुआ लहान सैंपल लेकर मौके पर नष्ट किया एवं 145 लीटर हाथ भट्टी शराब जप्त कर मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)(क) (च) के तहत 04 प्रकरण एंव 34 (2) का 01 प्रकरण कायम किये गए।
संयुक्त सामग्री का अनुमानित मूल्य लगभग 70,000/- रु है।
उपरोक्त कार्यवाही आबकारी उप निरीक्षक सुश्री एकता सोनकर आबकारी मुख्य आरक्षक अमृतलाल मेघाया आरक्षक ईश्वर धिंगान द्वारा की गई ।