धार आबकारी विभाग ने 70,000 रुपये की शराब जप्त की | Dhar abkari vibhag ne 70000 rupye ki sharab japt ki

धार आबकारी विभाग ने 70,000 रुपये की शराब जप्त की 

धार आबकारी विभाग ने 70,000 रुपये की शराब जप्त की

धार - आज दिनांक 11/09/2020 को  धार कलेक्टर श्री आलोक कुमार सिंह  के निर्देशन  एवं सहायक आबकारी आयुक्त जिला धार श्री  नागेश्वर सोनकेशरी के मार्गदर्शन में धार जिले के वृत्त सरदारपुर  में मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर वृत्त सरदारपुर   टीम द्वारा कार्यवाही  करते हुए वृत्त क्षेत्र के रिंगनोद, अमोदिया, दलपुरा, छडावाद, शंकरपुरा, पतलावादिया, राजगढ़   मे दबिश देकर 1050 किलोग्राम महुआ लहान सैंपल लेकर मौके पर नष्ट किया  एवं 145 लीटर हाथ भट्टी शराब   जप्त कर मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)(क) (च) के तहत 04 प्रकरण एंव 34 (2) का 01 प्रकरण  कायम किये गए।

धार आबकारी विभाग ने 70,000 रुपये की शराब जप्त की

संयुक्त सामग्री का  अनुमानित मूल्य लगभग 70,000/- रु  है।

 उपरोक्त कार्यवाही आबकारी  उप निरीक्षक   सुश्री एकता सोनकर  आबकारी मुख्य आरक्षक अमृतलाल मेघाया  आरक्षक  ईश्वर धिंगान  द्वारा की गई ।

Post a Comment

Previous Post Next Post