अंजड़ मंडी कर्मचारि बैठे अनिश्चित कालीन हड़ताल पर
प्रदेश की कुल 259 मंडी में आज से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर बैठे कर्मचारी
बड़वानी जिले की पांचों मंडी के कर्मचारियों ने की अनिशिचत कालीन हड़ताल
मॉडल एक्ट जैसे काले कानून के विरोध में बैठे
कर्मचारी
अंजड़ (शकील मंसूरी) - केंद्र सरकार के द्वारा लाये गए कृषि आद्यादेश एव प्रदेश सरकार के द्वारा लागू मॉडल एक्ट के विरोध में 28 मई को इस एक्ट के विरोध में प्रदेश के सभी कर्मचारियों ने काली पट्टी बांध कर विरोध पहले जाता दिया था बावजूद शासन ने कर्मचारियों की किसी भी मांग को नही माना ऐसी के चलते कल भोपाल में रैली निकाल ने बाद आज से प्रदेश सहित बड़वानी जिले के सभी मंडी कर्मचारी अनिशिचत कालीन हड़ताल पर बैठ गए सभी कर्मचारियों की मांग है कि सरकार मंडी कर्मचारियों को राज्य सरकार का कर्मचारी घोषित कर उनके वेतन एव भत्ते एव पेंशन जैसे अधिकारों को सुनिश्चित करे
जबतक मांगे नही मानी जाती तबतक हड़ताल जारी रहेगी
Tags
badwani