जिले में 11 नवीन कंटेनमेंट एरिया घोषित | Jile main 11 naveen contentment area ghoshit

जिले में 11 नवीन कंटेनमेंट एरिया घोषित   

बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - अपर कलेक्टर रोमानुस टोप्पो ने मध्य प्रदेश पब्लिक हेल्थ एक्ट 1949 में निहित शक्तियों का प्रयोग करते हुए जिले में 11 नवीन कंटेनमेंट एरिया बनाये है। जिसमें वार्ड क्र-44 डॉ.अगनानी क्लीनिक के पास कटनी कैम्प सिंधी बस्ती, वार्ड क्र-41 हरीहर किराना के पास चाणक्यपुरी, जैन प्रोव्हिजन के पीछे सी.के.ग्रीन कॉलोनी, वार्ड क्र-473 सुलभ कॉम्पलेक्स के पास शिवाजी नगर, वार्ड क्र-44 लक्ष्मी माता मंदिर के पास वाली गली लक्ष्मी माता नगर, वार्ड क्र-41 रूईकर वार्ड शंकर मंदिर के सामने बैंक कॉलोनी, वार्ड क्र-6 बाडी की पोल अशोक शाह की गली राजपुरा, वार्ड क्र-38 वास्तु शिल्प गेस्ट हाउस के सामने दत्रातय नगर, वार्ड क्र-38 अंकिता टॉकीज के सामने शंकर श्री कॉम्प्लेक्स, वार्ड क्र-2 ग्राम पंचायत भवन के पीछे बोरगांवखुर्द ग्राम पंचायत बोरगांवखुर्द और वार्ड क्र-5 निवारी जी के घर के पास फतेहपुर ग्राम पंचायत फतेहपुर को कंटेनमेंट क्षेत्र की सूची में शामिल किया गया है।

Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News