जिले में 11 नवीन कंटेनमेंट एरिया घोषित | Jile main 11 naveen contentment area ghoshit

जिले में 11 नवीन कंटेनमेंट एरिया घोषित   

बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - अपर कलेक्टर रोमानुस टोप्पो ने मध्य प्रदेश पब्लिक हेल्थ एक्ट 1949 में निहित शक्तियों का प्रयोग करते हुए जिले में 11 नवीन कंटेनमेंट एरिया बनाये है। जिसमें वार्ड क्र-44 डॉ.अगनानी क्लीनिक के पास कटनी कैम्प सिंधी बस्ती, वार्ड क्र-41 हरीहर किराना के पास चाणक्यपुरी, जैन प्रोव्हिजन के पीछे सी.के.ग्रीन कॉलोनी, वार्ड क्र-473 सुलभ कॉम्पलेक्स के पास शिवाजी नगर, वार्ड क्र-44 लक्ष्मी माता मंदिर के पास वाली गली लक्ष्मी माता नगर, वार्ड क्र-41 रूईकर वार्ड शंकर मंदिर के सामने बैंक कॉलोनी, वार्ड क्र-6 बाडी की पोल अशोक शाह की गली राजपुरा, वार्ड क्र-38 वास्तु शिल्प गेस्ट हाउस के सामने दत्रातय नगर, वार्ड क्र-38 अंकिता टॉकीज के सामने शंकर श्री कॉम्प्लेक्स, वार्ड क्र-2 ग्राम पंचायत भवन के पीछे बोरगांवखुर्द ग्राम पंचायत बोरगांवखुर्द और वार्ड क्र-5 निवारी जी के घर के पास फतेहपुर ग्राम पंचायत फतेहपुर को कंटेनमेंट क्षेत्र की सूची में शामिल किया गया है।

Post a Comment

0 Comments