हाई अलर्ट से नहीं चेते फिर एक साथ खोल दिए बांधों के गेट मचाई तबाही | High alert se nhi chete fir ek sath khol diye bandh ke gate

हाई अलर्ट से नहीं चेते फिर एक साथ खोल दिए बांधों के गेट मचाई तबाही

अफसरों की अनदेखी ने बरपा कहर बांधों में पहले से था 60 फ़ीसदी पानी

हाई अलर्ट से नहीं चेते फिर एक साथ खोल दिए बांधों के गेट मचाई तबाही

भोपाल (संतोष जैन) - मौसम विभाग की तेज बारिश की चेतावनी और कई जिलों में हाई अलर्ट के बावजूद जल संसाधन विभाग के अफसर नहीं चेते मूसलाधार बारिश से बांधों का पानी मुहाने पर आ गया तब बांधों के सभी गेट एक साथ खोल दिए जिससे प्रदेश के आधे जिले जलमग्न हो गए फसल और राजस्व का नुकसान बारिश से ज्यादा बाध से हुआ है जबकि प्रदेश के बांधों में पिछले वर्ष का ही क़रीब 60 फ़ीसदी पानी भरा हुआ था जल संसाधन विभाग के अफसर बादल फटने और नर्मदा में बाध को इसका जिम्मेदार ठहरा रहे हैं उनका कहना है कि नर्मदा को 6 बांध प्रभावित करते हैं इनमें इंदिरा सागर ओमकारेश्वर बरगी तवा कोलार और वर्मा शामिल है यह बांध एक साथ भर गए साथ सभी गेट खोल ना पड़े

Post a Comment

Previous Post Next Post