मेडिकल में सुदामा थाली योजना शुरू मरीज के परिजन को 5 रु. में मिलेगा भोजन
जबलपुर (संतोष जैन) - मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती मरीज के परिजन को ₹5 में खाना मिलेगा गरीब और जरूरतमंदों के लिए सस्ती दर पर भोजन उपलब्ध कराने की सुदामा थाली योजना का गुरुवार को शुभारंभ हुआ स्वयंसेवी संस्था संघ युवा समिति के सहयोग से कॉलेज में सुदामा थाली परोसने की योजना शुरू की गई इसमें ₹5 में जरूरतमंदों को खाना मिलेगा पहले दिन मेडिकल में भर्ती मरीजों के 126 परिजन को सुदामा थाली परोसी गई इस अवसर पर संभाग आयुक्त महेश चंद्र चौधरी सेवा समिति के पंकज संघवी डॉ मुकेश जयसवाल महामंडलेश्वर अखिलानंद उद्योगपति कैलाश गुप्ता उपस्थित थे।
Tags
jabalpur