गौशाला के प्रांगण में तर्पण में 40 व्यक्तियो ने भाग लेकर अपने पितरों का निमित्त तर्पण कार्य सम्पन्न किया | Goshala ke prangan main tarpan main 40 vyaktiyo ne bhag lekar apne pitro

गौशाला के प्रांगण में तर्पण में 40 व्यक्तियो ने भाग लेकर अपने पितरों का निमित्त तर्पण कार्य सम्पन्न किया

गौशाला के प्रांगण में तर्पण में 40 व्यक्तियो ने भाग लेकर अपने पितरों का निमित्त तर्पण कार्य सम्पन्न

खुटपला/सरदारपुर (कैलाश पटेल) - दिनांक 17-09-2020 को गोपाल कृष्ण गौशाला खुटपला में पित्र मोक्ष अमावस्या के पावन अवसर पर पितरों के निमित्त तर्पण का कार्य विगत 3 वर्षों से किया जा रहा है इसी कड़ी में आज गौशाला खुटपला के प्रांगण में तर्पण में 40 व्यक्ति क्यों ने भाग लेकर अपने पितरों के निमित्त तर्पण का कार्य पंडित श्री विष्णु प्रसाद जी दुबे के आचार्य में संपन्न हुआ जिसमें शास्त्रोक्त विधि अनुसार तर्पण कराने के पश्चात गौशाला में बने हुए घाट यानी कुंड जिनमें स्नान के पश्चात गौ माता को लापसी एवं खीर पुरी का भोजन कराया गया गौशाला में स्थित गोपेश्वर महादेव के दर्शन बालकृष्ण झूलेलाल की मनोहर छवि के दर्शन के पश्चात समस्त लोगों के द्वारा गौशाला में वृक्षारोपण का आयोजन किया जिसमें नारियल का पेड़ कदम का पेड़ आदि वृक्षों का रोपण भी इन अतिथियों के द्वारा किया गया  ग गौशाला प्राकृतिक वातावरण से आच्छादित जहां पर सैकड़ों असंख्य एवं दुर्लभ प्रजाति के पेड़ जिसमें कल्पवृक्ष पारिजात धन कुबेर एक मुखी रुद्राक्ष ब्रह्म कमल गौशाला की शोभा बढ़ा रहे हैं यह गौशाला पंजीकृत होकर पुणे 600 गौ माता का भरण पोषण कर रही है इस गौशाला में चार गो ग्रास रथ चल रहे हैं जिसमें एक गाड़ी लाबरिया एक गाड़ी कडोद एक गाड़ी कोद और एक गाड़ी स्थानिक गांव से गाय माता के लिए भोजन एकत्रित करके ला रही है।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News