नगर परिषद कुक्षी द्वारा चलाया जा रहा जागरूकता अभियान | Nagar parishad kukshi dvara chalaya ja rha jagrukta abhiyan

नगर परिषद कुक्षी द्वारा चलाया जा रहा जागरूकता अभियान

नगर परिषद कुक्षी द्वारा चलाया जा रहा जागरूकता अभियान

कुक्षी - स्वच्छ भारत_अभियान*  के अंतर्गत कचरा पृथकी करण_तथा_नगरीय_कचरे_का_प्रसंस्करण हेतु जागरूकता अभियान न.प.टीम द्वारा चलाया जा रहा  है...........इस अभियान के अंतर्गत न.प.अध्यक्ष श्री *मुक़ामसिंह किराड़े*, *मु.न.पा. अधिकारी श्री कैलाशचन्द्र कर्मा के मार्गदर्शन में  आज दिनांक 17/ 09 / 021 को  हमारे देश के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र जी मोदी के 70वें जन्मदिन पर नगर परिषद कुक्षी की टीम द्वारा वार्ड नं 15 में जरूरत मंद लोगों को निशुल्क मास्क तथा सभी बच्चों को बिस्किट के पैकिट बाटे गए।  माननीय प्रधानमंत्री जी के जन्मदिन पर आम नागरिकों के बीच केक काट कर मनाया गया।इस कायर्क्रम में वार्ड के सभी पार्षद गण व नगर परिषद के कर्मचारीगण उपस्थित थे।वार्ड के सभी नागरिकों से निवेदन किया गया कि वह अपने घर ,गली, मोहल्ले, वार्ड, तथा अपने नगर कुक्षी को स्वच्छ बनाये रखें तथा कुक्षी को न.01 बनाने में अपना सहयोग दे। तथा ग्रुप के सभी सदस्यों को टीम द्वारा मटका कंपोस्टिंग व *yellow bin की आवश्यकता के बारे में बताया गया नगर परिषद द्वारा  स्वच्छता के लिए एक अनोखी पहल की गई हैं। जिसमे  *स्वच्छ कुक्षी प्रतियोगिता के बारे में बताया गया ।जिसमें जिंगल /मूवी/पोस्टर/ड्राइंग/वॉल पेंटिंग/ नुक्कड़ नाटक* आदी के बारे में बताया गया। इन सब प्रतियोगिता में नगर के नागरिक भाग ले कर स्वच्छता में आपना योगदान दे। नगर
परिषद की टीम द्वारा डोर टू डोर कचरा संग्रहण वाहन के साथ जाकर लोगों को समझाईश दी गई कि वह अलग अलग ही कचरा रख कर कचरा वाहन में डाले।

 कचरे का प्रथकीकरण कर स्वछता दूत बन सहयोगी बनने कि समझाइश के साथ विनती कि गई। की वह अपने नगर कुक्षी को स्वच्छ और सुन्दर बनाने  के सपने को साकार करेगा
  *कुक्षी बनेगा न.01* 

Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News