वार्ड नं. 34 पम्प हाउस कॉलोनी, चंदनगाँव की सड़के बनी हादसों की शिकार
छिंदवाड़ा (गरिमा विश्वकर्मा) - निगम द्वारा सड़क का निर्माण नहीं किया जा रहा है, आने जाने का रास्ता गड्ढों तब्दील हो गया है जहाँ बारिश का पानी भर जाने से रास्ते की हालत बेहाल हो गई है ,, पम्प हाउस कॉलोनी, चंदनगाँव के वासी बहुत दिनों से परेशान हैं, लगभग 8-9 साल से यहां का दृश्य कुछ ऐसा ही है, सड़क ही नहीं बनी है| एक ओर कमलनाथ का गृह जिला पूरा छिंदवाड़ा सुधर चुका है, परंतु प्रियदर्शिनी कॉलोनी की य़ह दशा कब सुधरेगी, ये रास्ते कच्चा है जहां आम जनता परेशान हैं।
Tags
chhindwada