बिकाऊ होने के कथित आरोप पर भड़के नारायण पटेल | Bikau hone ke katith arop pr bhadke narayan patel

बिकाऊ होने के कथित आरोप पर भड़के नारायण पटेल

हाथी निकलता है तो कुत्ते भौकते है मै चुनाव मे ऐसे कुत्तो को जवाब दूंगा

बिकाऊ होने के कथित आरोप पर भड़के नारायण पटेल

बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - मांधाता मे होने वाले उपचुनाव के मद्देनजर भाजपा के घोषित प्रत्याशी नारायण भाई पटेल ने भाजपा नेताओ के साथ आज ग्राम खौगाव मे हनुमान मंदिर मे पहुचकर मत्थ टेका ओर अपने चुनाव प्रचार कार्य का शुभारम किया उन्होने गांव मे जनसम्पर्क किया। गांव के श्रीराम मंदिर के पास सभा ली । सभा के बाद कैमरे पर जब नारायण भाई पटेल से पूछा गया कि कांग्रेस नेता ठा. राजनारायणसिह ने पत्रकार वार्ता मे यह आरोप लगाया कि दलबदल करने वाले विधायक बिके हुये है यदि नही बिके है तो सिंगाजी महाराज के समाधि स्थल पहुचकर हाथ रखकर कसम खाये यह सवाल सुनते ही नारायण पटेल भडक उठे उन्होने बिकाउ होने का आरोप लगाने वाले कांग्रेस नेता राजनारायणसिह का बगैर नाम लिये कहा कि, जब हाथी निकलता है तो कुत्ते भौकते है, हाथी को फर्क नही पडता।  ऐसे भौकने वाले कुत्तो को चुनाव के दौरान जवाब दूंगा। बीजेपी हाथी है, उन्होने मेरे पर लांछन नही लगाया। उन्होने मेरे माध्यम से बीजेपी पर लांछन लगाया है । 

बिकाऊ होने के कथित आरोप पर भड़के नारायण पटेल

इसका जवाब हमारे मुख्यमंत्री देंगे हमारा संगठन देगा। उन्होने कहा कि जो अपने आप खरा नही उतरता ऐसे फटीचर को मै जवाब नही देता मै सिंगाजी महाराज के समाधिस्थल पर हाथ रखने को भी तैयार हु, उन्हे भी बुलाओ तारीख तय कर लो सिंगाजी महाराज के समाधि स्थल पहले वो हाथ रखे फिर मै रखूंगा उनमे कई प्रकार के फाल्ट है, कांग्रेस के पास कोई जवाब नही है। नारायण भाई पटेल की इस धमाकेदार टिप्पणी को देखकर यह लगने लगा है कि मांधाता का चुनाव काफी दिलचस्प और कशमकश  भरा होगा। यहां भाजपा नेता सन्तोष राठौर, चन्द्रमोहन राठौर, छगनलाल जैन, दिग्विजयसिह तोमर, विजयबहादुरसिह तोमर गंगाप्रसाद यादव सहित बडी संख्या मे भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post