साप्ताहिक हॉट बाजार संचालन की सशर्त अनुमति संबंधी आदेश जारी
बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - गृह मंत्रालय भारत सरकार एवं मध्य प्रदेश शासन गृह विभाग मंत्रालय वल्लभ भवन भोपाल के पत्रानुसार कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव हेतु अनलॉक-4 जारी किया गया।
बुरहानपुर जिले में आदेशानुसार हॉट बाजार पर प्रतिबंध आदेश पारित किया गया। हॉट-बाजार बंद होने से छोटे व्यापारियों को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है। जिले में जनसुविधा एवं छोटे व्यापारियों के लिए ग्रामीण क्षेत्र में साप्ताहिक हॉट बाजार संचालन करने की अनुमति जिला कलेक्टर एवं दण्डाधिकारी प्रवीण सिंह ने निम्नानुसार शर्तो के अधीन प्रदान की है।
1) सोशल डिस्टेंसिंग एवं मास्क लगाना अनिवार्य होगा।
2) दुकान में 5 से अधिक व्यक्ति नहीं होगे।
3) सेनेटाईजर का उपयोग करना अनिवार्य होगा।
Tags
burhanpur