क्राईम ब्रांच एवं थाना पनागर पुलिस की संयुक्त कार्यवाही, 3 चोरियों का खुलासा 3 शातिर चोर गिरफ्तार | Crime branch evan thana panagar police ki sanyukt karywahi

क्राईम ब्रांच एवं थाना पनागर पुलिस की संयुक्त कार्यवाही, 3 चोरियों का खुलासा 3 शातिर चोर गिरफ्तार

फरार 3 आरोपियों की तलाश, चुराये हुये 3 लाख रूपये कीमती सोने चांदी के जेवर जप्त

क्राईम ब्रांच एवं थाना पनागर पुलिस की संयुक्त कार्यवाही, 3 चोरियों का खुलासा 3 शातिर चोर गिरफ्तार

जबलपुर (संतोष जैन) - चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा जेल से रिहा हुये एवं पूर्व में पकडे गये सम्पत्ति संबंधी अपराधियों से सघन पूछताछ एवं उनकी गुजर बसर की जांच तथा घटित हुई चोरी की घटनाओं में चोरी गये मशरूका की बरामदगी हेतु समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारी तथा क्राइम ब्रांच को आदेशित किया गया।


                     आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, शहर (उत्तर) श्री अगम जैन (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राइम श्री  गोपाल खांडेल, के मार्गदर्शन में प्रभारी नगर पुलिस अधीक्षक अधारताल श्री रोहित कासवानी (भा.पु.से.), द्वारा थाना प्रभारी पनागर श्री आर. के सोनी के नेतृत्व में थाना पनागर पुलिस एवं क्राइम ब्रांच की टीम को लगाया गया।
                    गठित टीम द्वारा विश्वसनीय मुखबिर की सूचना पर आशिक, मोह. तनवीर, एवं सरवर को पकड़ा गया, तीनों से सघन पूछताछ की गई, पकडे गये आरोपियो ने थाना पनागर क्षेत्र में  चोरी करना स्वीकार किया है। आरोपी की निशादेही पर सोने का 1 हार, 1 चेन, 1 जोड झूमकी, 1 मनचली, 1 पांचाली, 04 अंगूठी, कान के बाले, मंगलसूत्र,  लोंग, नत्थनी, चांदी की 05 जोड़ पायल,  करधन, कंगन, चेन, एक इंडेक्स, एक मिक्सी, एक इन्वेटर कीमती लगभग 03 लाख रूपये का जप्त करते हुये थाना पनागर  में पंजीबद्ध अपराध क्रमांक 423/2020 एवं 805/2020, तथा 809/2020 धारा 457,380 भा.द.वि.  में तीनो आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर मान्नीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।  

 *उल्लेखनीय भूमिका* -  पकडे गये आरोपियेां से पूछताछ कर चुराया हुआ समान बरामद करने में थाना प्रभारी पनागर श्री. आर.के. सोनी, क्राइम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक रामसनेही शर्मा, आरक्षक अजीत पटैल, अनिल शर्मा, राजेश केवट, हरिशंकर गुप्ता, बलजीत सत्य सेन, सायबर सेल दुर्गेश दुबे, आरक्षक नवनीत, नितिन जोशी, थाना पनागर के उप निरीक्षक सुरेन्द्र सिंह, के.के. शुक्ला, सहायक उप निरीक्षक विनोद दाहिया, आरक्षक विनोद शर्मा, देशपाल, लवकुश की सराहनीय भूमिका रही।  

Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News