उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अपर कलेक्टर श्रीमती रानी बाटड ने बताया कि म.प्र.राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशों के परिपालन में फोटो निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2021 के लिये मतदान केन्द्रों के युक्तियुक्तकरण-संशोधन के प्रस्ताव के संबंध में 29 सितंबर को दोपहर 3 बजे से कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों की बैठक का आयोजन किया गया है । उन्होंने जिले के सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के अध्यक्ष/सचिव से इस बैठक में उपस्थिति का अनुरोध किया है ।
Tags
chhinwada