सांसद राकेश सिंह ने अपनी निधि से गरीबों के लिए देंगे डेढ़ करोड़ की 5000 रेमेंदेसीवीर इंजेक्शन
जो मरीज खरीदने में सक्षम नहीं उनको निशुल्क प्रदान किए जाएंगे
जबलपुर (संतोष जैन) - कोरोना महामारी के मरीजों के बेहतर इलाज के लिए शासन-प्रशासन के साथ हर स्तर पर व्यापक इंतजाम किए जा रहे हैं और उनके इलाज में संजीवनी का काम कर रहे थे रेमेदेसीविर सीवी इंजेक्शन की डिमांड लगातार बढ़ती जा रही है लेकिन ऐसे मरीजों इस इंजेक्शन को बाजार से खरीदने में सक्षम नहीं है इन मरीजों के लिए जिले के सांसद राकेश सिंह ने सांसद निधि से 5000 इंजेक्शन उपलब्ध कराने की घोषणा की है श्री ने बताया कि रेड क्रॉस सोसाइटी के जरिए सांसद निधि से इंजेक्शन खरीदे जाएंगे और जरूरतमंद मरीजों को निशुल्क प्रदान श्री राकेश ने कहा कि इन इंजेक्शन की पूरी मात्रा में तत्काल उपलब्ध हो और जरूरतमंदों के इलाज में इनकी कोई कमी ना हो इसके लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे
विधायक अशोक रोहाणी ने सौंपा 15लाख का चेक
कैंट विधायक अशोक रोहाणी ने कोरोनावायरस से पीड़ित गंभीर मरीजों के इलाज को लेकर कलेक्टर कर्मवीर शर्मा को विधायक निधि से 15लाख रुपए की राशि का चेक सौंपा श्री रोहाणी ने बताया कि इस राशि का उपयोग मरीजों के उपचार के साथ नए आईसीयू बेड तैयार करने में किया जाएगा रोहाणी ने कलेक्टर से चर्चा के दौरान कैंट विधानसभा क्षेत्र के अंबेडकर और गोकलपुर बाडो में पट्टा वितरण प्रक्रिया पूरी कराने और मोहनिया में उद्योग स्थापित करने के लिए भूमि हस्तांतरण के लिए भी पत्र सौंपा
Tags
jabalpur