जनपद पंचायत खकनार की 27 ग्राम पंचायतों में प्रधानमंत्री आवासों में हुआ गृह प्रवेश
बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - शासन से प्राप्त दिशा निर्देशानुसार प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अन्तर्गत कोविड-19 अवधि में प्रदेश के 1.76 लाख से अधिक हितग्राहियों के पूर्ण हुये आवासों का डिजिटल गृह प्रवेश कार्यक्रम प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री द्वारा डिजिटल माध्यम से किया गया। इसी तारतम्य में जनपद पंचायत खकनार में कोविड-19 अवधि में पूर्ण हुए आवासो में स्थानीय जनप्रतिनिधि की उपस्थिति में डिजिटल गृह प्रवेश का कार्यक्रम आयोजित किया गया। साथ ही उक्त कार्यक्रम को ग्राम पंचायत में लाईव कनेक्ट कर ग्रामीण विकास अधिकारी/कर्मचारियों के साथ-साथ आंगनवाडी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता आदि को इस कार्यक्रम का लाइव प्रसारण दिखाया गया। डिजिटल गृह प्रवेश कार्यक्रम के दौरान कोविड-19 के प्रोटोकाल का पालन करते हुये मास्क लगाना, आवश्यकतानुसार सेनेटाईजर का उपयोग व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी कराया गया।
जनपद पंचायत खकनार की ग्राम पंचायत धाबा में जनपद अध्यक्ष श्रीमती निर्मला प्रकाश जावरकर मुख्य अतिथि द्वारा हितग्राहियो के आवासों में गृह प्रवेश कराया गया। इसी के साथ अन्य 26 ग्राम पंचायतें आमगांव, अमुल्लाकलां, अमुल्लाखुर्द, बडाजैनाबाद, बदनापुर, बाकडी, चिडियामाल, डवालीकलां, डवालीखुर्द, दांहिदा, धाबा, झिरमिटी, कारखेडा, खकनारखुर्द,
मांडवा, मोहनगढ, नांदुराखुर्द, नायर, पांगरी, परेठा, रहमानपुरा, रंगई, रतागढ, सागफाटा, सांईखेडाकलां, साजनी, तेलियाथड में भी स्थानीय जनप्रतिनिधि की उपस्थिति में गृह प्रवेश का कार्यक्रम सम्पन्न कराया गया।
ग्राम पंचायत धाबा में गृह प्रवेश के दौरान जनपद पंचायत खकनार सीईओ एस.सी.टेमने, एडीईओ वीरेंद्र सिंह, ब्लॉक समन्वयक राजेन्द्र भांडे, धाबा सरपंच दिलदार, सचिव सागर वाणी, भौराघाट सचिव जीतेन्द्र महाजन एवं अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।
Tags
burhanpur