जिले में पांच हजार से अधिक हितग्राहियों का हुआ पीएम आवास योजना के तहत गृह प्रवेष | Jile main 5 haraz se adhik hitgrahiyo ka hua PM awas yojna

जिले में पांच हजार से अधिक हितग्राहियों का हुआ पीएम आवास योजना के तहत गृह प्रवेष

जिले में पांच हजार से अधिक हितग्राहियों का हुआ पीएम आवास योजना के तहत गृह प्रवेष

अलीराजपुर। (रफीक क़ुरैशी) - प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों का वर्चुअल गृह प्रवेष कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसके तहत जिले के करीब साढे पांच हजार हितग्राहियों का गृह प्रवेष हुआ। निर्धारित कार्यक्रम अनुसार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रदेष के कई जिलों के प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों से चर्चा की तथा उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित किया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान को लाइव बडी संख्या में जिलेभर में देखा और सुना गया। कार्यक्रम के तहत जिपं अध्यक्ष अनीता चोहान, जिपं सदस्य इंदरसिंह चोहान एवं जपं अध्यक्ष सुनीता चोहान, मंडी अध्यक्ष आजमसिंह अवास्या, ग्राम सरंपच रूमाल चैंगड ग्राम हरसवाट में गृह प्रवेष कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। यहां उन्होंने हितग्राही दंपत्ति को नवीन आवास का पूजन एवं फीता कटवाकर गृह प्रवेष कराया। नवीन आवास परिसर में अतिथिगण ने पौधारोपण भी किया। वहि सभी जनपद पंचायत स्तर पर जनप्रतिनिधियो द्धारा लाभांवित हितग्राहियो को विधिवत ग्रह प्रवेश कराया गया। गृह प्रवेष वाले आवासों को मनमोहक ढंग से सजावट की गई थी। वर्चुअल गृह प्रवेष कार्यक्रम के तहत अलीराजपुर जनपद में 978, चन्द्रषेखर आजाद नगर जनपद में 649, जोबट जनपद में 505, कट्ठीवाडा जनपद में 1094, उदयगढ जनपद में 1581 एवं सोंडवा जनपद पंचायत क्षेत्र की ग्राम पंचायतों में 698 प्रधानमंत्री आवास गृहों में संबंधित हितग्राहियों का उक्त कार्यक्रम के माध्यम से गृह प्रवेष हुआ। 

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News