प्रधानमंत्री आवास योजना बने आवास का कराया गया गृह प्रवेश
हर्रई/छिंदवाड़ा (रत्नेश डेहरिया) - ग्राम पंचायत नवलपुर में प्रधानमंत्री आवास योजना बने आवास का कराया गया गृह प्रवेश।
जिनमे आवास हितग्राही
(1) ओमविलास यादव
(2) कुंजीलाल यादव
(3) कन्हैया यादव
(4) महेंद्र डेहरिया
(5) छोटेलाल डेहरिया
(6) अनुपदास डेहरिया
गृहप्रवेश मे उपस्थित रहे
ग्राम पंचायत सरपंच- मंगोबाई उईके, सचिव- ओमप्रकाश चौरसिया की उपस्थिति मे प्रधान मंत्री जी के निर्देश अनुसार यथाबत कराया गया शुभ गृह प्रवेश सम्पन्न किया गया।
Tags
chhindwada