24 घंटे में मिले नौ कोरोना पॉजिटिव, आंकड़ा 225 पहुंचा
डिंडौरी (पप्पू पड़वार) - जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों के मिलने का सिलसिला लगातार जारी है। पिछले 24 घंटे में नौ कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। मंगलवार की देर रात आई जांच रिपोर्ट में तीन, बुधवार की दोपहर तीन और बुधवार की देर शाम तीन कोरोना पॉजिटिव सामने आए हैं। कुल कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा बढ़कर 225 पहुंच गया है। जिला मलेरिया अधिकारी ब्रजेश पटेल ने बताया कि मंगलवार को पांच और बुधवार को तीन मरीजों को स्वस्थ्य होने के बाद डिस्चार्ज भी किया गया है। अब तक 146 मरीज स्वस्थ्य होने के बाद डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। एक्टिव मामलों की संख्या 74 पहुंच गई है। बताया गया कि जबलपुर रेफर किए गए तीन मरीज भी स्वस्थ्य होकर वापस लौट आए हैं। मंगलवार की देर रात जो जांच रिपोर्ट आई थी उसमें मेहंदवानी विकासखंड में दो कोरोना पॉजिटिव आए थे जबकि एक कोरोना पॉजिटिव गाड़ासरई में मिला था। बुधवार को करंजिया थाना में पदस्थ तीन पुलिसकर्मी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बुधवार की शाम शहपुरा में तीन कोरोना पॉजिटिव सामने आए हैं। शहपुरा बीएमओ डॉ. एस परस्ते ने बताया कि मुख्यमंत्री के आगमन में अनूपपुर ड्यूटी से लौटा शहपुरा थाना में पदस्थ एक पुलिसकर्मी की रिपोर्ट जहां पॉजिटिव आई है वहीं जबलपुर से लौटे एक प्रोफसर और अन्य मरीज के संपर्क में आए एक शिक्षक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। शहपुरा में भी मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है।
मुख्यमंत्री की ड्यूटी से लौटे पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित
बुधवार को थाना करंजिया में पदस्थ 3 पुलिस कर्मी की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने से हड़कंप की स्थिति देखी गई। बताया गया कि अनूपपुर जिले में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में सुरक्षा की दृष्टि से छह पुलिसकर्मी छह सितंबर को गए हुए थे। वापस लौटने पर एक प्रधान आरक्षक को कोरोना के लक्षण नजर आने पर जांच कराई गई। जांच में दो आरक्षक सहित एक प्रधान आरक्षक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बताया गया कि संबंधित पॉजिटिव पुलिसकर्मियों के संपर्क में पूरा स्टाफ आया है। ऐसे में यहां पदस्थ सभी अमले को क्वारंटाइन करने के साथ जांच के लिए उनके सैंपल भी लिए जा रहे हैं। बताया गया है कि बाहरी 5 लोग व करंजिया पुलिस स्टाप के 27 लोग संबंधितों के संपर्क में आए हैं। थाना को सैनिटाइज किया गया है। बताया गया कि करंजिया में लगभग पांच माह बाद कोरोना ने दस्तक दी है। सबसे पहला जिले का कोरोना पॉजिटिव मामला करंजिया में सामने आया था। फिर पुलिसकर्मियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से लोग काफी डरे हुए हैं।
Tags
dindori