कोरोना की मारक क्षमता बड़ी, बीते 2 सालों की तुलना में इस माह रोज 13 मौतें
जबलपुर (संतोष जैन) - शहरी सीमा में मौतों का ग्राफ बढ़ रहा यदि इसमें ब्लॉक और माइग्रेशन पेशेंट को शामिल किया जाए तो तस्वीर और चिंताजनक हो सकती है महामारी को लेकर अभी नहीं जागे तो और बदतर होंगे हालात अभी तक मामला सिर्फ बीमार होने घरों में कैद होकर स्वस्थ हो जाने तक सीमित था लेकिन सितंबर की शुरुआत से इसने शहर में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है कहने या फिर दावा करने से अलग मृत दर्ज होने के आकडे बता रहे हैं इस शहर में सब कुछ इस महामारी के दौर में अच्छा नहीं लग रहा है दबे पांव औसत से ज्यादा संख्या में मौत लोगों को अपनी गिरफ्त में ले रही है इधर जिम्मेदार अधिकारियों से लेकर स्वास्थ्य का अमला उसी अंदाज में काम कर रहा है जैसे पहले करता आया है इसी माह में यदि नगर निगम की जन्म मृत्यु आंकड़ों को देखा जाए तो 15 दिनों में 639 मौतें शाखा में दर्ज हुई यानी 1 दिन में औसत 43 के करीब लोग दम तोड़ रहे हैं
Tags
jabalpur