नवीन पात्रता पर्ची एवं राशन सामग्री वितरण 16 सितंबर को आयोजित होंगा जिला स्तरीय कार्यक्रम | Naveen patrata parchi evam rashan samagri vitran

नवीन पात्रता पर्ची एवं राशन सामग्री वितरण 16 सितंबर को आयोजित होंगा जिला स्तरीय कार्यक्रम

बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग मंत्रालय भोपाल के निर्देशों के परिपालन में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत जिले में नवीन पात्र हितग्राहियों के लिए दिनांक 16 सितम्बर, 2020 को न्यू इंदिरा कॉलोनी स्थित परमानंद गोविंदवाला ऑडीटोरियम में कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा।  

कार्यक्रम में नवीन पत्र हितग्राहियों को पात्रता पर्ची एवं राशन वितरण किया जायेगा। कलेक्टर ने उक्त कार्यक्रम को सफलतापूर्वक आयोजित करने के लिए  विभिन्न विभागों के अधिकारियों की ड्यूटी लगाई तथा कार्यदायित्व सौंपे है। उन्होंने उक्त कार्यक्रम के लिए अपर कलेक्टर आर.के.जैन को नोडल अधिकारी बनाया है तथा जिला आपूर्ति अधिकारी श्रीमती अर्चना नागपुरे को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। उन्होंने निर्देश दिये है कि कार्यक्रम में कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क व हैण्ड सेनेटाईजर का उपयोग करवाना सुनिश्चित करे।

Post a Comment

Previous Post Next Post