नवगठीत नगर परिषद निवाली के 15 वार्डो का हुवा जातिगत आरक्षण
निवाली (सुनील सोनी) - जनपद पंचायत निवाली के सभाकक्ष में नवगठित नगर परिषद के 15 वार्डों बड़वानी के निर्देश अनुसार अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अनुभाग पानसेमल के मार्गदर्शन में संपन्न कराई गई जिसमें नगर में बनाए गए 15 वार्डो के जातिगत आरक्षण की कार्यवाही संपन्न कराई गई अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अनुभाग पानसेमल के समक्ष उक्त निर्धारित प्रक्रिया के संबंध में दावे आपत्ति मांगे गए है दावे आपत्तियों का निराकरण दिनांक 29 को किया जाकर दिनांक 30 को वार्डो के आरक्षण की सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाना सुनिश्चित किया गया है
वार्ड इस प्रकार है
अ.जा 1 वार्ड मुक्त, अ.ज.जा 5 वार्ड मुक्त ,अ.ज.जा 5 वार्ड महिला आरक्षित ,वही 4 वार्ड अनारक्षित है जिनमे 2 मुक्त व 2 महिलाओं के लिए आरक्षित किये गए है पूर्व में किये गए वार्ड के परिसीमन को लेकर नगर के समीपस्थ ग्रामीण पंचायत जिसको निवाली नगर परिषद में मिलाया गया है उस पंचायत लोगो के द्वारा पूर्व में किये गए वार्डों के परिसीमन को लेकर अंसतोष भी जताया गया कार्यवाही में पानसेमल एसडीएम एस एस मुजाल्दा, निवाली तहसीलदार जे पी सोर , शिवजी आर्य मुख्य कार्यपालन अधिकारी पानसेमल ,डी एस राठौड़ मुख्य कार्यपालन अधिकारी निवाली सहित नगर के जनप्रतिनिधि व गणमान्य नागरिक उपस्थित थे
Tags
badwani