निवाली जनपद पंचायत में हुआ रोजगार मेले का आयोजन
निवाली (सुनील सोनी) - म.प्र. राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन विकासखण्ड निवाली अंतर्गत बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से रोजगार मेले का आयोजन किया गया जिसमें sis सेक्युरिटी कम्पनी पुणे से प्रतिनिधि अमूल सिंघनाथ व यशस्वी अकेडमी फ़ॉर टेलेंट मैनेजमेंट कम्पनी से मुजाहिद शेख द्वारा प्लेसमेंट किया गया,कार्यक्रम में मुख्यकार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत निवाली डी.एस. राठौर द्वारा युवाओं से चर्चा की गई व कम्पनी प्रतिनिधियों से चर्चा कर उनकी जॉब प्रोफाइल जानी गई व ज्यादा से ज्यादा युवाओं को रोजगार देने हेतु प्रोत्साहित किया गया, कार्यक्रम में एनआरएल एम जिला पंचायत से पधारे डोडवा /द्वारा बताया गया कि जिले में प्रति माह 1 दिन रोजगार मेले का आयोजन करने का लक्ष्य रखा गया है, रोजगार मेले में 76 युवाओं का पंजीयन किया गया, sis कम्पनी द्वारा कॉउन्सलिंग, हाइट मेजरमेंट व रिटर्न परीक्षा उपरांत 18 युवाओं का सिलेक्शन किया गया,यशस्वी अकेडमी फ़ॉर टेलेंट मैनेजमेंट द्वारा 13 युवाओं का चयन किया गया, रोजगार मेले में एपीओ जितेंद्र गुप्ता द्वारा युवाओं से रोजगार सम्बन्धी चर्चा की गई, कार्यक्रम में इंदास पटेल,शिवराम मोरे, योगिता बर्डे आदि उपस्थित रहे उक्त जानकारी ग्रामीण आजीविका मिशन ब्लॉक प्रबन्धक टीकाराम राठौड़ द्वारा दी गई।
Tags
badwani