जन समस्याओं को लेकर कांग्रेस की बैठक, चरणबद्ध आंदोलन करने की तैयारी | Jan samasyaon ko lekar congress ki bethak

जन समस्याओं को लेकर कांग्रेस की बैठक, चरणबद्ध आंदोलन करने की तैयारी

जन समस्याओं को लेकर कांग्रेस की बैठक, चरणबद्ध आंदोलन करने की तैयारी

उज्जैन (रोशन पंकज) - उज्जैन शहर कांग्रेस द्वारा मंगलवार को बैठक आयोजित की गई जिसमें शहर के समस्त कार्यकारी अध्यक्ष ब्लॉक अध्यक्ष सहित समस्त कांग्रेस समर्थित दल के अध्यक्ष मौजूद थे इस दौरान जन समस्याओं को लेकर निर्णय लिए गए और इसे सुधारने के लिए चरणबद्ध आंदोलन करने की भी योजना बनाई बहुत जल्द कांग्रेस द्वारा शहर में बज रही समस्याओं को लेकर आंदोलन किए जाएंगे


कांग्रेस प्रवक्ता विवेक सोनी ने बताया कि मंगलवार को कांग्रेस कार्यालय पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष महेश सोनी के नेतृत्व में बैठक रखी गई थी जिसमें ब्लॉक सेवादल महिला कांग्रेस एनएसयूआई युवक कांग्रेस आईटी सेल के अध्यक्ष सहित समस्त कांग्रेस समर्थित  दल के अध्यक्ष एवं कार्यकारी अध्यक्ष मौजूद थे बैठक के दौरान सभी अध्यक्षों द्वारा अपने अपने सुझाव रखे गए इसमें शहर की समस्याओं को लेकर कई मुद्दों पर रणनीति बनी इसमें मुख्य कोरोना के नाम पर निजी अस्पतालों द्वारा जो लूट मार की जा रही है वही स्कूल प्रबंधक द्वारा लाखों रुपए फीस वसूलना सहित हॉस्पिटल मे अव्यवस्थाओं को लेकर मुख्य रूप से बात की गई इसके अलावा कई अन्य जनहित के मुद्दों को लेकर अपने अपने सुझाव दिए गए 2 घंटे चली बैठक में बहुत से मुद्दों पर सहमति बनी इस दौरान निर्णय लिया गया कि शहर में जमकर अव्यवस्था अनियमितताएं हो गई है परंतु यहां के मंत्री विधायक सांसद चुपचाप बैठे हैं कोई भी जनहित की समस्याओं के लिए आगे नहीं आ रहा ना ही प्रशासन द्वारा कोई ठोस कदम उठाए जा रहे हैं इसी बात को लेकर शहर कांग्रेस द्वारा चरणबद्ध आंदोलन की योजना बनाई गई है अगले दो-तीन दिनों में इसकी शुरुआत कर दी जाएगी और लगातार जनहित के लिए चरणबद्ध आंदोलन किए जाएंगे वही जनता के लिए जरूरत पड़ी तो जेल भरो आंदोलन तक भी कांग्रेस द्वारा किया जाएगा सभी ने हाथ उठाकर सभी मुद्दों पर हाथ उठाकर समर्थन भी किया इस दौरान पूर्व सभापति आजाद यादव, रवि राय,जितेंद्र गोयल,रवि भदौरिया,मुकेश भाटी,विजय यादव,वरुण शर्मा,अशोक, उदयवाल, रमेश परिहार,राजकुमार केरोल,मुजीब कुरेशी,अमित शर्मा,प्रतीक जैन,राहुल गहलोत,मनीष गोमे,तबरेज खान,संचित शर्मा,अभिषेक लाला,अंजू जाटवा, सोनिया ठाकुर मौजूद थे

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News