पहली बार 1 दिन में मिले 251 संक्रमित तीन की मौत
जबलपुर (संतोष जैन) - शहर मै कोरोना हर दिन नया रिकार्ड बना रहा है रविवार को जिले में 251 कोरोना मरीज मिले यह अब तक में 1 दिन में मिले सबसे ज्यादा संक्रमित है शुक्रवार को 242 और शनिवार को 243 कोरोना केस मिले थे रविवार को तीन कोरोना संक्रमित की उपचार के दौरान मौत भी हुई सितंबर की शुरुआत से ही संक्रमण दर में तेजी आई है इस महीने पहले पखवाड़े में करीब 200 की औसत से हर दिन पॉजिटिव केस निकल रहे थे जिले में अब तक 7998 व्यक्ति संक्रमित हो चुके हैं रविवार को 189 कोरोना मरीजों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया अभी तक 6477 व्यक्ति स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं 129 कोरोना संक्रमित की मौत हुई है
Tags
jabalpur