थाना तिलवारा अंतर्गत हुई लूट का 24 घंटे के अंदर खुलासा | Thana tilwara antargat hui loot ka 24 ghante ke andar khulasa

थाना तिलवारा अंतर्गत हुई लूट का 24 घंटे के अंदर खुलासा

मारपीट कर चांदी जेवर एवं नगदी रूपये छीनने वाले तीनों लुटेरे पुलिस गिरफ्त में

छीने हुये रूपयों में से 13 हजार 280 रूपये, चांदी का ब्रेशलेट, चेन, अंगूठियाॅ जप्त

थाना तिलवारा अंतर्गत हुई लूट का 24 घंटे के अंदर खुलासा

जबलपुर (संतोष जैन) - थाना तिलवारा में दिनांक 13-9-2020 की दोपहर लगभग 2-15 बजे कन्हैया लाल कुकरेजा उम्र 57 वर्ष निवासी खालसा कालेज के सामने मदनमहल ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि वह सब्जी बेचने एंव दोना बनाने का काम करता है दिनांक 12-9-2020 को शनिवार होने से शाम लगभग 7-30 बजे वह अपनी मोटर सायकिल क्रमांक एमपी 20 एमसी 5800 स्पेलेण्डर से हमेशा की तरह घर से लम्हेटी शनि मंदिर दर्शन करने के लिये गया था, शनि मंदिर लम्हेटी से दर्शन करके वापस घर आते समय नागपुर रोड पर मानव उत्थान सेवा समीति आश्रम के सामने रात्रि लगभग 9-30 बजे पहुचा कि तभी एक व्यक्ति ने हाथ देकर रोका तो उसने अपनी मोटर सायकिल रोक ली, वह व्यक्ति उसके पास आया तो उसने उस व्यक्ति को पहचान लिया, वह व्यक्ति शुभम उर्फ छोटू था जो लगभग 8 माह पहले उससे काम मांगने आया था, शुभम उर्फ छोटू उससे कहने लगा कि आगे तक हमे भी ले चलो तभी अचानक पीछे से 02 व्यक्ति आये तीनों उसे रोड के साईड में ले जाकर हाथ मुक्कों  एवं पास में पड़े पत्थर से मारपीट किये जिससे उसके सिर एवं छाती में चोटें आ गयीं , उनमे से एक लड़के ने उसे दोनों हाथों में दांत से काट लिया दूसरे व्यक्ति ने कहा कि जो कुछ भी तुम्हारे पास है निकालों, तभी उनमें से एक व्यक्ति ने जबरदस्ती उसके गले से चांदी की 2 चेन ,उसके हाथ से बे्रेसलेट एवं 3 अंगूठियाॅ तथा जेब से 250 रूपये  जबरन निकाल लिये, एक लड़का बोला कि घर से और रूपये बुलवाओ, डर के कारण उसने अपने दोस्त विक्की पटैल केा फोन करके दोस्त विक्की मखीजा से 10 हजार रूपये लाने और घर से 5 हजार रूपये लेने के लिये कहा, उन लड़कों के धमकाने पर उसने अपने घर की आलमारी की चाबी छोटू उर्फ शुभम को दे दी, शुभम उसकी गाड़ी लेकर उसके उसके घर  पहुंच गया एवं धमकाते हुये उसके दोस्त विक्की पटैल से 15 हजार रूपये ले लिये , इस दौरान वेे लोग फोन द्वारा सम्पर्क में थे  छोटू वापस गाड़ी लेकर नहर किनारे पहुंचा जहां पर छोटू के दोनों साथियों ने उससे मारपीट की थी इसके बाद वे तीनों लड़के उसे तथा उसकी मोटर सायकिल केा वहीं छोड़कर भाग गये इसके बाद वह घायल अवस्था में मेडीकल काॅलेज इलाज कराने पहुंचा और  मेडीकल काॅलेज में अपना उपचार कराया हूॅ।  रिपोर्ट पर धारा 394, भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।

                    *पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.)* द्वारा घटित हुई घटना को गम्भीरता से लेते हुये आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने पर अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री शिवेश सिंह बघेल एवं  नगर पुलिस अधीक्षक बरगी श्री रवि सिंह चैहान द्वारा थाना प्रभारी तिलवारा श्री सतीष पटेल के नेतृत्व में टीम गठित कर लगायी गयी।

                   गठित टीम द्वारा  हुये छोटू उफ्र्र शुभम के सम्बंध में पतासाजी की गयी तो विश्वसनीय मुखबिर से ज्ञात हुआ कि पूर्व में थाना मदनमहल एवं गढा में लूट एवं चोरी के प्रकरण में पकडा जा चुका है, जो शाहनाला का रहने वाला है, अपने बडे भाई एवं दोस्त के साथ गढा स्थित बाईक शोरूम के सामने नयी बाईक खरीदने हेतु खडा है।
                   सूचना पर तत्काल दबिश दी गयी, बाईक शोरूम के सामने मुखबिर के बतायेनुसार 3 युवक खडे दिखे जिन्हें घेराबंदी कर पकडा एवं नाम पता पूछा तो तीनों ने अपने नाम 1- छोटू उर्फ शुभम उर्फ धनराज पिता राजू बेन उम्र 20 वर्ष निवासी शाहनाला तिलवारा, 2- बसंत पिता राजू बेन उम्र 25 वर्ष निवासी शाहनाला तिलवारा, 3-कृष्णा पिता दिनेश झारिया उम्र 20 वर्ष निवासी शाहनाला तिलवारा बताये तथा घटना दिनाॅक 12-9-2020 को रात 9-30 बजे शनि मंदिर से दर्शन कर आ रहे एक व्यक्ति को रोककर मारपीट कर चांदी का ब्रेसलेट, चेन, अंगूठी तथा 250 रूपये छीनना तथा डरा धमकाकर फोन लगवाकर और रूपयों की मांग करते हुये दोस्त से 15 हजार रूपये ले लेना बताये,। आरोपियों की निशादेही पर छीने हुये रूपयों में से नगद 13 हजार 280 रूपये, तथा चांदी के जेवर एवं घटना के वक्त पहने हुये कपडे जप्त करते हुये आरोपियों को प्रकरण मे विधिवत गिरफ्तार कर मान्नीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

                 उल्लेखनीय है कि पकडा गया आरोपी शुभम उर्फ छोटू उर्फ धनराज बेन उम्र 20 वर्ष निवासी शाहनाला तिलवारा का अपराधी प्रवृत्ति का युवक है जिसके विरूद्ध पूर्व से थाना मदनमहल एवं गढा मे 5 प्रकरण लूट एवं चोरी के पंजीबद्ध होकर न्यायालय मे विचाराधीन है।

 *उल्लेखनीय भूमिका-* पतासाजी कर आरोपियों को गिरफ्तार करने एवं छीने हुये रूपयों एवं जेवर की बरामदगी मे थाना प्रभारी तिलवारा श्री सतीष पटेल, पी.एस.आई गणेश तोमर, सहायक उप निरीक्षक लेखराम, प्रधान आरक्षक श्रीकात, आरक्षक हरीश एवं हरि सिंह तथा सायबर सेल के उप निरीक्षक नीरज नेगी की सराहनीय भूमिका रहीं ।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News