युवती का अपहरण कर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को भेजा जेल | Yuvati ka apharan kar dushkarm karne wale aropi ko bheja jail

युवती का अपहरण कर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को भेजा जेल

युवती का अपहरण कर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को भेजा जेल

अंजड़ (शकील) - ठीकरी थानांतर्गत भिलपुरा बघाड़ी में आरोपी अनिल पिता किशन निवासी बघाड़ी के को युवती के साथ जबर्दस्ती शादी करने की बात बोलकर उसका अपहरण कर उसके साथ दुष्कर्म करने के मामले में न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथमश्रेणी अंजड़ के समक्ष प्रस्तुत किया गया।

अभियोजन अधिकारी अकरम मंसूरी द्वारा बताया गया कि घटना के समय पीड़िता नित्यकर्म करने के लिए जा रही थी रास्ते मे आरोपी मोटर सायकल लेकर खड़ा था तथा उसने पीड़िता के साथ जबर्दस्ती शादी करने का बोलते हुए पीड़िता के स्कार्फ़ से ही उसका मुँह बांधकर अपहरण करते हुए जंगल मे ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया था जिसे ठीकरी पुलिस द्वारा गिरफ्तार के न्यायालय के सामने प्रस्तुत किया था जँहा से उसे न्यायालय द्वारा जेल भेजा गया।।

Post a Comment

Previous Post Next Post