बारिस का कहर जारी, किसानों की फसल हुई तबाह | Barish ka kahar jari kisano ki fasal hui tabah

बारिस का कहर जारी, किसानों की फसल हुई तबाह

नदी नाले उफान पर, आवागमन हुआ अवरूद्ध

बारिस का कहर जारी, किसानों की फसल हुई तबाह

चांद/छिंदवाड़ा (राजेन्द्र डेहरिया) - कल से बारिश का कहर जारी है। चांद सहित पूरे क्षेत्र में कल से लगातार वारिस हो रही है जिससे नदी नाले उफान पर चल रहे है। बाड़ीवाड़ा पेंच नदी का जल स्तर पुल के ऊपर से बहने के कारण आवागमन पूरीतरह से थम गया है। वही चांद बिछुआ मार्ग भी बंद है। इस तरह से चांद का सम्पर्क ग्रामीण क्षेत्र से टूट गया है। चांद नगर की कुलबेहरा नदी का जल स्तर फुकट नगर नदी तट वाले क्षेत्र तक पहुचने से प्रशासन पुरि तरह से मुस्तेद है। तहसीलदार सुनैना ब्रहमे एव स्थानीय थाना प्रभारी दीपक डेहरिया एव उनकी टीम लगातार पेट्रोलिंग कर एव जवान को बाढ़ वाले क्षेत्र में तैनात कर नजर जमाये हुए है।


पूरे क्षेत्र में होरही अनवरत बारिस के चलते पूरे क्षेत्र भर से किसानों की मक्का की फसल का खेत मे पूरीतरह गिर जाने कि ख़बर आरही है जिससे किसानों के चेहरे पर बड़ी समस्या का सामना करने की नोबत आगयी है। इस ओर क्षेत्रीय विधायक  चौधरी सुजीतसिंह जी ने देर रात सम्पूर्ण चौरई क्षेत्र चौरई, चाँद एवं बिछुआ में अतिवृष्टि से हुये फसलों के नुकसान के सर्वे करने हेतू व उसके समुचित मुआबजे हेतू संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया साथ ही क्षेत्र के किसानों पर पड़ी इस भीषण आपदा के संबंध में प्रदेश के मुख्यमंत्री मा. शिवराजसिंहजी, पूर्व मुख्यमंत्री मा. कमलनाथजी एवं जिले के सांसद मा.नकुलनाथ जी को पत्र के माध्यम से अवगत कराते हुये किसानों को जल्द से जल्द सर्वे करवाकर अधिक से अधिक मुआवजा दिलवाने की माँग की गई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post