युवाओं ने की सांसद व पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से मुलाकात
धनोरा/हर्रई (जयकुमार डेहरिया) - अमरवाडा विधान सभा के धनौरा क्षैत्र के युवाओं ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ सांसद नकुल के निर्देशानुसार धनौरा ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष सुनील नेमा अशोक पालीवाल पर्यवेक्षक शैलु सेंगर के मार्गदर्शन मै ब्लाॅक युवक कांग्रेस अध्यक्ष जयकुमार डेहरिया के नेतृत्व में 65 युवाओं ने की मुलाकात तथा अपने - अपने ग्रामों की समस्या पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ,सांसद नकुलनाथ के समक्ष रखी गई, इस मोके मै बरकत खान,नारायण भलावी,अशोक डेहरिया,मुकेश डेहरिया,अनिकेत साहु ,प्रेमनाथ,प्युष,प्रेमशा भलावी,एवं युवाओं की टीम उपस्थित रहे ।
Tags
chhindwada