कोरोना संक्रमित वृद्ध की छिन्दवाडा मे इलाज के चलते हुई मृत्यु | Corona sankramit vraddh ki chhindwara main ilaj ke chalte hui mrityu

कोरोना संक्रमित वृद्ध की छिन्दवाडा मे इलाज के चलते हुई मृत्यु


पांढुर्ना/छिंदवाड़ा (गौरव कोल्हे) - पांढुरना के द्यनपेठ वार्ड निवासी एक वृद्ध जो खाँसी और बुखार से ग्रसित थे उन्हे कोरोना संधिग्न जानकर 24 अगस्त को पांढुरना के सिविल अस्पताल भर्ती किया गया था जिनकी टेस्टिंग रिपोर्ट कोरोना पोजिटिव थी जिन्हे की जिला अस्पताल भेजा गया था । कल देर शाम उनकी छिन्दवाडा अस्पताल मे इलाज के दौरान मृत्यु हो गई । वही प्रशासन ने भी मृतक व्यक्ति के घर के सदस्य को क्वारंटाइन कर लिया है । परन्तु बुर्जुग के हिस्ट्री मे आये लोगो का अभी पता नही चल पा रहा है । बुर्जुग व्यक्ति की पिछले कई दिनो से बाहरी यात्रा बंद थी ऐसा परिजनो द्वारा बताया जा रहा है और ऐसे मे कोरोना जैसी महामारी से संक्रमित होना यह संदेह उत्पन्न कर रहा है ।

Post a Comment

Previous Post Next Post