युवाओं ने जन्मदिन पर मास्क बाटे
टाण्डा - टांडा नगर में उचित मूल्य दुकान में जाकर कोविड-19 के बारे जागरूक किये एवं आवश्यक कार्य होने पर ही घर से बाहर घूमे शासन के गाइड लाइन का पालन करे और आप भी अपने घर वालो और परिजनों को मास्क एवं सेनिटायजर उपयोग करे इसमें सुनिल चौहान द्वारा निशुल्क फेस कवर (मास्क) बाटे जाएंगे एक छोटी सी पहल है जयस के युवाओं द्वारा की गई इसमे सुनिल चौहान सूरज डोड़वे टूलसिंह सोलंकी रितिक वास्कले रोहित सोलंकी अर्जुन दिलीप आदि उपस्थित थे।
Tags
dhar-nimad