युवक निकला कोरोना पॉजिटिव
थांदला रोड (मुर्तुजा भाई बोहरा) - अभी तक थांदला रोड नौगांव कोरोना मुक्त गांव था मेघनगर बीएमओ डॉक्टर वर्मा से प्राप्त जानकारी अनुसार आज आइ रिपोर्ट में ग्राम नौगावां के धाक फलिया में 30 वर्षीय युवक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है यह युवक थांदला नगर के सोनी परिवार के वहां काम करता था अब यहां के रहवासी एवं दुकानदारों को सतर्क रहना जरूरी है सभी से अनुरोध है कि अपने घरों में रहें एवं जरूरी काम हो तभी घर से बाहर मास्क लगाकर निकले ।
Tags
jhabua