युवक निकला कोरोना पॉजिटिव | Yuvak nikla corona positive

युवक निकला कोरोना पॉजिटिव


थांदला रोड (मुर्तुजा भाई बोहरा) - अभी तक थांदला रोड नौगांव कोरोना मुक्त गांव था मेघनगर बीएमओ डॉक्टर वर्मा से प्राप्त जानकारी अनुसार  आज आइ रिपोर्ट में ग्राम नौगावां के धाक  फलिया  में 30 वर्षीय युवक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है यह युवक थांदला नगर के सोनी परिवार के वहां काम करता था अब यहां के रहवासी एवं दुकानदारों को सतर्क रहना जरूरी है सभी से अनुरोध है कि अपने घरों में रहें एवं जरूरी काम हो तभी घर से बाहर मास्क लगाकर निकले ।

Post a Comment

Previous Post Next Post