भाजपा की सरकार बनते ही विद्युत बिल की छूट बंद | Bhajpa ki sarkar bante hi vidhyut bill ki chhut band

भाजपा की सरकार बनते ही विद्युत बिल की छूट बंद

भाजपा की सरकार बनते ही विद्युत बिल की छूट बंद

पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - पीथमपुर 23 अगस्त रविवार को अनुसूचित जाति विभाग के धार जिला कार्यकारी अध्यक्ष डॉ एस आर गोयल ने प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि कांग्रेस पार्टी की कमलनाथ सरकार के द्वारा बिजली के बिल मे छूट का प्रावधान   किया गया था  । भाजपा की सरकार बनते ही छूट बंद कर  आम उपभोक्ताओं के साथ बड़ा कुठाराघात या गया ।मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी के द्वारा 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर  प्रदेश के नागरिकों को संबोधित करते हुए   कहा कि कोरोना काल में  बिजली का बिल माफ किया । राष्ट्रीय पर्व पर झूठ बोला गया । उसकी कठोर शब्दों में निंदा करता हूं । मध्य प्रदेश की  भाजपा  की शिवराज सरकार ने  15 साल  मै किसी प्रकार की  विद्युत बिल में सब्सिडी नहीं दी। न ही किसानों  को राहत दी।  

मध्यप्रदेश में कांग्रेस सरकार  बनते ही   प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री  कमलनाथ जी ने  सब्सिडी जारी कर   विद्युत उपभोक्ताओं के साथ न्याय किया था। लेकिन भाजपा की सरकार बनने  ही सब्सिडी समाप्त कर अनाप-शनाप  बिजली के बिल   दिए जा रहे हैं।भाजपा की प्रदेश सरकार सभी वर्गों की विरोधी होकर अपनी सत्ता को हासिल करने की चाल चलती है जो  प्रदेश के लिए सबसे बड़ा घाती कदम है।  प्रदेश सरकार  द्वारा सभी प्रकार  के बिलों में सब्सिडी जारी  करना चाहिए जिससे आम जनता को लाभ मिल सके।  पीथमपुर शहर कांग्रेस अध्यक्ष पिंटू जायसवाल ने  भाजपा सरकार की गलत नीतियों के कारण बिजली उपभोक्ताओं को अनाप-शनाप  बिजली के बिल दिए जा रहे हैं जिससे उपभोक्ता परेशान  है।   कांग्रेस पार्टी  बिजली सब्सिडी का बंद करने का विरोध करती हैं। राज्य सरकार को अपना फैसले वापस लेना चाहिए ।  कांग्रेस संगठन को मजबूर   होकर आंदोलन करना पड़ेगा।

Post a Comment

0 Comments