थांदला रोड नौगांव को बारिश ने कर दिया तरबतर
थांदला रोड (मुर्तुजा भाई बोहरा) - पिछले 24 घंटों से हो रही अविरत बारिश से थांदला रोड के आसपास के नाले उफान पर आ गए हैं तालाब भर चुके हैं और कुआं में जलस्तर बढ़ गया है किसानों के भविष्य की फसल की उम्मीद जाग उठी है पर इतनी जोरदार बारिश होने की वजह से एवं हवा चलने से मक्का की फसल खेत में गिर जाने से किसानों में चिंता की लहर भी दिख रही है ।
Tags
jhabua