युवा कांग्रेस ने लगाए जिला प्रशासन पर आरोप | Yuva congress ne lagaye jila prashasan pr arop

युवा कांग्रेस ने लगाए जिला प्रशासन पर आरोप

युवा कांग्रेस ने लगाए जिला प्रशासन पर आरोप

झाबुआ (अली असगर बोहरा) - मंगलवार को जिला कलेक्टर कार्यालय पर क्षेत्रीय विधायक कांतिलाल भूरिया जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष विक्रांत भूरिया के नेतृत्व में जिले में चल रहे भ्रष्टाचार वह अन्य मुद्दों को लेकर कलेक्टर को अवगत कराया गया जिसमें प्रमुख रूप से केंद्र सरकार द्वारा कोविड-19 के चलते लॉकडाउन उपरांत प्रवासियों मजदूरों के खाते में ₹1000 की राशि आज तक नहीं डाली गई वही आर ई एस विभाग द्वारा तालाब निर्माण में फर्जी मस्टर के माध्यम से संबंधित अधिकारियों द्वाराभारी भ्रष्टाचार किये जाने की जांच कर दोषी अधिकारी कर्मचारियों पर कार्रवाई करने संबंधी एवं कोविड-19 कोरोना काल मे करोड़ों की आवंटित राशि मैं भी संशय है प्रदेश के नगर निकायों में कोरोना राहत कार्य के लिए राशि आवंटित की गई थी जिले की नगर पालिका नगर पंचायत परिषद वअन्य संस्थानों में राशि आवंटित नहीं की गई उक्त राशि जो करोड़ों में होकर भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई है जिसका प्रशासन के पास लेखा-जोखा ही नहीं है छात्र छात्राओं के गणवेश मैं नियम के विरुद्ध आदेश प्रदान किए जा रहे हैं जिले में कई सहायता समूह है व जीएसटी के दायरे में आने वाली संस्था को गणवेश कार्य न सौंपते हुए दो करोड़ के टर्नओवर वाली संस्थाओं को दिया जा रहा है जो न्यायोचित नहीं है वही गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले बीपीएल राशन कार्ड प्राप्त करने वाले पात्र लोग आज दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं उन्हें दावा आपत्ति में कम समय देकर उन्हें सूचना न मिलने के कारण वंचित रह रहे हैं एवं विगत वर्ष नगरी क्षेत्र के लोग जो वर्षों से शासकीय भूमि पर अपने परिवार सहित काबिज थे उन्हें पट्टे दिए गए थे जिनका आज तक जिला प्रशासन द्वारा अनुमोदन ही नहीं किया गया जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष विक्रांत भूरिया ने कहा कि निम्न मुद्दों पर जिला प्रशासन द्वारा निराकरण नहीं किया गया तो कांग्रेस नेताओं कार्यकर्ताओं  को आंदोलन करने पर बाध्य होना पड़ेगा इस अवसर पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष गौरव सक्सेना युवा नेता विजय भाबोर संभागीय प्रवक्ता साबिर फिटवेल बबलू कटारा रशीद कुरेशी अविनाश डोडिया र आई टी सेल अध्यक्ष हर्ष जैन बंटी डामोर जय मुनिया जितेंद्र शाह सुनील भूरिया रोहित हटीला नीतेश डामोर कमलेश सिंगार कुणाल परमार वसीम सैयद थावरिया डामोर आदि कई युवा कांग्रेस नेता कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

*झाबुआ से ब्यूरो चीफ अली असगर बोहरा की रिपोर्ट*  *मो.8962728652*    *आजतक 24 न्यूज़*

Post a Comment

0 Comments