वृक्षारोपण कर दी कारसेवकों को सच्ची श्रद्धांजलि
रामभक्तों की तपस्या व बलिदान को किया नमन
जुन्नारदेव (मनेश साहू) - नगर में एक और श्री राम मंदिर अयोध्या की नींव रखी जा रही थी और हर्षोल्लास मनाया जा रहा था तो वहीं दूसरी ओर 5 अगस्त को 500 वर्ष की तपस्या व लाखों राम भक्तों के बलिदान के बाद यह शुभ घड़ी आने पर और राम मंदिर का शिलान्यास देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी के हाथों हुआ। इसी शुभ घड़ी के मौके पर प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी योजना प्रचार प्रसार अभियान नगर मंडल छिंदवाड़ा द्वारा वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे जुन्नारदेव मंडल ने भी अपनी सहभागिता देते हुए जुन्नारदेव के वार्ड क्रमांक 01 मोक्षधाम में पौधारोपण किया। आज का यह दिन आगामी पीढ़ी के लिए एक त्योहार के रूप में मनाया जाएगा, यूँ भी कह सकते हैं कि एक नए त्योहार की शुरुआत होने जा रही है जिसकी हमारी पीढ़ी साक्षी बनेगी। उक्त कार्यक्रम में पूर्व विधायक नत्थन शाह कवरेती, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष नवजीत मोनू जैन, प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी योजना अभियान जुन्नारदेव नगर मंडल अध्यक्ष सूरज ज्ञानेश्वर विश्वकर्मा, भाजयुमो ग्रामीण मंडल अध्यक्ष जग्गनाथ यदुवंशी, मनोहर चौकसे, नितेश राजपूत, विशेष चौरसिया, अक्कू यादव, पवन टांडेकर, राजा विश्वकर्मा, मुकलेश यदुवंशी सहित अन्य जन उपस्थित रहे।
Tags
chhindwada
