वृक्षारोपण एवं मेघावी विकलांग एवं निर्धन छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह का आयोजन किया
मनावर (पवन प्रजापत) - जयस संगठन द्वारा 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस पर शासन की गाइड लाईन के अनुसार सोसल डिस्टेंस का पालन करते हुए ग्राम पंचायत सिंघाना मे वृक्षारोपण एवं मनावर विकास खण्ड के मेधावी, विकलांग एवं निर्धन छात्र छात्राओं का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया !कार्यक्रम की शुरुआत सिंघाना के बुदिखेड़ी डाक्रिया पूरा से अपने परम्परागत वाद्य यँत्र एवंआदिवासी वेश भूषा मे जयस युवाओं द्वारा सोसल डिस्टेंस का पालन करते हुए बाईक रैली पुरे ग्राम मे होते हुए माँ हर सिद्धि गौशाला मे समापन किया !
जहाँ जयस युवाओं अपने पुरखा भगवान की पूजा अर्चना की साथ ही युवाओं द्वारा पर्यावरण बचाओ जीवन बचावों का नारा देते हुए फलदार पौधों का वृक्षारोपण किया और भविष्य मे देख रेख करने का संकल्प लिया !एवं समाज के गरीब तख्ते के व मेधावी छात्रों को व सभी पढ़ने वाले छात्रों को जी जान लगा कर पढ़ने के लिए प्रेरित किया व मनावर विकास खण्ड बोर्ड परीक्षा के मेधावी, विकलांग, एवं निर्धन 15 छात्र -छात्राओं का सम्मान किया !जिसमे पूजा अम्बाराम कक्षा 12वी मे 88.2%बसंती हरेसिँह , कक्षा 10वी मे 92.4%वाली छात्राओं एवं अन्य छात्राओं का भी जनरल नॉलेज, इंग्लिश, मैथ्स, शील्ड एवं स्कार्प आदि के द्वारा सम्मान किया गया !
कार्यक्रम का संचालन मनावर तहसील जयस प्रभारी श्री सुनील चौहान द्वारा किया गया !पुरस्कार वितरण का संचालन रैली का संचालन मनावर तहसील जयस अध्यक्ष सुनील इस्के, सिंघाना जयस अध्यक्ष सुभम बुंदेला एवं सिंघाना जयस उपाध्यक्ष दिनेश मुवेल द्वारा किया गया !इस अवसर पर मनावर सचिन भावेल,प्रेम मौर्य, अजय पटेल मिलन अलावा,जादू मसानिया , अविनाश मसानिया , पदम् जामोद, राजेंद्र अखाड़े, मोहन बुंदेला एवं मनावर विधानसभा के जयस कार्यकर्त्ता उपस्थिति हुए !कार्यक्रम का आभार मनावर तहसील प्रवक्ता कमल बुंदेला ने व्यक्त किया !
Tags
dhar-nimad