शासन के निर्देशों का पालन करते हुए मनाया विश्व आदिवासी दिवस
बेतुल (यशवंत यादव) - आमला के ग्राम रतेड़ाकलां, राशिढाना, देवपिपरिया, चुटकी के आदिवासी समूह के द्वारा 9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस शासन के निर्देशानुसार मनाया चुकी समूचे जिले में पिछले 1 माह से प्रत्येक रविवार के दिन कोविड-19 के बढ़ते केश की कारण सम्पूर्ण लॉक डाउन किया जा रहा है, और 9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस भी रविवार के ही दिन ही आने की वजह से पिछले कुछ दिनों पहले आदिवासी समाज के द्वारा तहसीलदार आमला को आवेदन दे कर 9 अगस्त सम्पूर्ण जिले को ऑन लॉक डाउन रखने की मांग की गई थी हालांकि शासन के द्वारा इस मांग को पूरा नही किये गया।क्योंकि कोविड19 की इस भयानक महामारी के दौर में शासन की प्रमुख प्राथमिकता लोगो को सुरक्षित रखना है।
शासन ने निर्देशों का पालन करते हुए आदिवासी समाज के द्वारा कम संख्या में शोसल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए प्रत्येक व्यक्ति के द्वारा मास्क लगा कर विश्व आदिवासी दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया, कार्यक्रम में समस्त समूह ने 1 दूसरे को मिठाई खिला कर एक दूसरे को बधाई दी, कार्यक्रम में भाजपा के ग्रामीण मंडल अध्यक्ष यशवंत यादव जी भी उपस्तित हुए और उन्होंने कहा कि आदिवासी भारत वर्ष की प्रमुख जड़ है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से आदिवासी समाज के प्रमुख रामे,अर्जुन,रवि, आकाश सलामे, राहुल,अनिल,सुनील मर्शकोले, दुर्गेश,गुलशन धुर्वे,राजेश यादव,राहुल यादव,इनामुल,कमलेश यादव,गुरुदयाल,और बहुत सी संख्या में लोग उपस्थित हुए।
Tags
dhar-nimad