विधायक कांतिलाल भूरिया ने नवागत कलेक्टर से मुलाकात कर जिले की गंभीर समस्या से अवगत कराते हुए तत्काल निराकरण की मांग की
झाबुआ (संदीप बरबेटा) - क्षेत्रीय विधायक कांतिलाल भूरिया ने मंगलवार कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर नवागत कलेक्टर महोदय रोहित सिंह से सौजन्य मुलाकात की भूरिया ने इस अवसर पर झाबुआ जिले के शहर ,कस्बों एवं छोटे छोटे गांवों में लगातार बढ़ते कॅरोना महामारी संक्रमण पर चिंता जाहिर की तथा कॅरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए तत्काल कड़े से कड़े कदम उठाने की बात कहीं ! भूरिया ने कलेक्टर महोदय को अवगत कराया की जिले में 550 से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं थांदला, राणापुर ,पारा, झाबुआ आदि जगहों से रोजाना संक्रमण के नए केस सामने आ रहे हैं किंतु इसके रोकथाम के लिए कोई विशेष उपाय नहीं किए जा रहे हैं जहां एक और संक्रमित मरीज पाए जाने पर उसे कॅरोना सेंटर भेजा जाता है वहीं उससे से संबंधित लोगों का टेस्ट किया जाता है जिसकी रिपोर्ट इंदौर भेजी जाती है तथा वहां से यह रिपोर्ट पांच या छे दिन बाद आती है तब तब तक संदिग्घ खुलेआम बाजार में घूमता है इनमे से यदि कोई संक्रमित होता है तो वह औरों को भी संक्रमित कर सकता हैसंक्रमण को रोकने एवम चैन तोड़ने के लिए जिले में रैपिड टेस्ट की विशेष आवश्यकता है जिले के आसपास के जिलों मैं रैपिड टेस्ट की सुविधा है किंतु झाबुआ जिले में अब तक यह सुविधा नहीं मिल पाई है जिले को यह सुविधा तत्काल प्राप्त हो उसके लिए विशेष प्रयास किए जाने चाहिए ताकि संक्रमण पर काबू पाने में आसानी हो !श्री भूरिया ने आगे बताया कि झाबुआ जिले में गुजरात से बिना परमिट की बसें का आवागमन हो रहा है झाबुआजिले से हजारों श्रमिक काम की तलाश में गुजरात पलायन कर रहे हैं प्रशासन पूरी तरह से आंख मूंद कर बैठा हुआ है अभी तक इन पर कोई भी प्रभावी कार्रवाई नहीं की गई है अतः आप इस संबंध में तत्काल जरूरी कदम उठाएं तथा श्रमिको के लिए जिले में रोजगार गारंटी के के अंतर्गत राहत कार्य प्रारंभ किया जाए! भूरिया के साथ इस अवसर पर जिला कांग्रेस कोषाध्यक्ष प्रकाश रांका युवा नेता और विधायक प्रतिनिधि डॉक्टर विक्रांत भूरिया विशेष रूप से उपस्थित थे उक्त जानकारी जिला कांग्रेस प्रवक्ता हर्ष भट्ट ने दी ।
Tags
jhabua