70 युवा कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस का दामन थाम एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव ने पूरी ताकत से अपने संगठन को मजबूत किया - कमलनाथ
विधानसभा एनएसयूआई प्रभारी व सांसद प्रतिनिधि भूपेंद्र पटेल ने हर संभव प्रयास किया
हर्रई/बटकाखापा (रत्नेश डेहरिया) - हर्रई तीन दिवसीय दौरे में आए पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और छिंदवाड़ा जिला के युवा सांसद नकुलनाथ व प्रदेश महासचिव एन एस यू एन शाहिद खान के समक्ष सांसद प्रतिनिधि व अमरवाड़ा विधानसभा प्राभारी एन एस यू आई भूपेन्द्र सिह पटेलके नेतृत्व में युबा मोर्चा के मंडल अध्य्क्ष और आई टी सेल से आकाश लोधी ने अपने साथियो के साथ पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष और छिंदवाड़ा जिला की आन बान शान कमलनाथ जी के और छिंदवाड़ा जिला के युवा सांसद नकुल नाथ जी के समक्ष कांग्रेस एन एस यू आई की सदसत्या पूर्व मुख्यमंत्री के निज निवास शिकारपुर छिंदवाड़ा में जाकर सदस्यता ग्रहण कीऔर सभी साथियों ने पूर्व मुख्यमंत्री और युवा सांसद को आश्वासन दिया कि हम आपको हमेशा साथ देते रहेंगे और आपके हाथों को मजबूत करेंगे और युवा मोर्चा मंडल के अध्यक्ष आकाश लोधी ने कटाक्ष प्रहार करते हुए कहा कि हम को युवा मोर्चा मंडल में युवाओं को सम्मान नहीं मिलता था ,,,,,और आप पहले से अभी तक और हमेशा जनता की सेवा करते आए हो और छिंदवाड़ा को समान बनाया है और सभी के सुख दुख में शामिल होने वाले ऐसे ऊर्जावान पूर्व मुख्यमंत्री और युवा सांसद नकुल नाथ युवा मोर्चा मंडल के अध्यक्ष ने रखी
पूर्व मुख्यमंत्री व कॉन्ग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ व युवा सांसद नकुलनाथ ने कहा -- युवा पीढ़ी तो मेरी रीड की हड्डी है सच्चाई पहचानना है और सच्चाई के मार्ग में चलना है युवा मोर्चा मंडल युवाओं को गुमराह करती है और अपनी युवा टीम तैयार करती है और युवाओं को कुछ नहीं मिलता इसलिए हम और हमारी कांग्रेस पार्टी युवाओं के लिए हर स्थिति प्रयास संभव के लिए कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है चाहे बेरोजगार की बात हो चांद रोजगारी भत्ता की बात होगी स्कूल से संबंधित हो अन्य कार्यों से संबंधित हो हम पूर्णता प्रयास करेंगे कि आपको मंजिल मिले।
Tags
chhindwada