अपनी सेवाभावी कर्तव्य शैली के अनुरूप श्री प्रबल हमेशा रहेंगे याद
स्थान्तरित कलेक्टर प्रबल सिपाहा को रोटरी क्लब ने दी विदाई
मेघनगर (जुजर अली बोहरा) - जिले से स्थानांतरित कलेक्टर प्रबल सिपाहा की विदाई पर मेघनगर रोटरी क्लब द्वरा प्रशस्ति पत्र से कलेक्टर प्रबल सिपाह को सम्मानित किया। रोटरी क्लब के भरत मिस्त्री ने बताया कि अपने बीच से एक ऊर्जावान एवं सरल, सहज स्वभाव, मिलनसार, गरीब हितैषी तथा अधिकारी, कर्मचारियों को एक परिवार का सदस्य मानते हुए जिले के चहुंमुखी विकास को तीव्र गति से आगे बढ़ाने व कोविड 19 रोकथाम विशेष योगदान के साथ कार्य करने वाले कलेक्टर सिपाहा का सम्मान करते हुए रोटरी क्लब द्वारा भावभीनी विदाई दी गयी। इस अवसर पर कलेक्टर सिपाहा ने कहा कि यह शासन की प्रक्रिया है। हम सबका स्थानांतरण होता रहता है।झाबुआ बहुत सुंदर जिला है। यहां विकास की अभी बहुत आवश्यकता है। यहां की जनता, जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के सहयोग से मॉडल रोड, पेयजल, खाद की रैक, हैण्डपम्पों का उत्खनन, आजीविका मिशन स्वसहायता समूहों को आत्मनिर्भर बनाने में सभी का सक्रिय योगदान रहा। वहीं कोविड-19 कोरोना महामारी के रोकथाम के लिए जिस तरह से अधिकारी, कर्मचारियों के साथ कई समाज सेवी संगठन के साथ रोटरी क्लब अपना ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया वह प्रशंसनीय है। आप सभी निष्ठापूर्वक आगे भी इसी तरह से अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए जिले के विकास में अपना योगदान देवें। इस अवसर पर रोटरी क्लब अपना के अध्यक्ष पंकज राका, सचिव राजेश भंडारी, रोटेरियन भरत मिस्त्री, मांगीलाल नायक,अजय रामावत निलेश भानपुरिया, आर.सी.सी क्लब से श्रीमती शर्मा,रोट्रेक्ट क्लब से तेजस जैन उपस्थित रहे।
Tags
jhabua