वन्यजीवों के अंगो का कारोबार तस्करी सिखा रहा यूट्यूब | Vanya jivo ke ango ka karobar taskari sikha rha

वन्यजीवों के अंगो का कारोबार तस्करी सिखा रहा यूट्यूब

सामग्री हटाने से इनकार पर सख्त हुआ वन विभाग

वन्यजीवों के अंगो का कारोबार तस्करी सिखा रहा यूट्यूब

भोपाल (संतोष जैन) - यूट्यूब ने वन्यजीवों को मारकर उनके अंगों की तस्करी बढ़ाने वाले वीडियो हटाने और यूजर्स की जानकारी देने से इनकार कर दिया है इसके बाद मध्य प्रदेश स्टेट टाइगर स्ट्राइक फोर्स एस टी एस एस ने तस्करी मामले में यूट्यूब को अवैध गतिविधि बढ़ाने पर आरोपी बनाने की तैयारी शुरू कर दी है मामला उज्जैन के तांत्रिक  गिरोह रोहित का है ढाई माह में एचडी में यूट्यूब के जरिए वन्य प्राणियों और उनके चमड़े सहित अन्य अंगों की तस्करी करने वाले तीन मामले पकड़े हैं देश में एक गिरोह सक्रिय है जो हाथी दांत बाघ के नाखून भालू के नाखून पैंगोलिन के चमड़े सहित अन्य वन्य प्राणियों के अंगों की तस्करी के जरिए करते हैं

यूट्यूब दे रहा बढ़ावा

रोहित मामले में चालान पेश करते हुए कोर्ट को बताया कि यूट्यूब के वीडियो के माध्यम से वन्यजीवों के अंगों की तस्करी बढ़ रही है इन वीडियो को देखकर लोग प्रोत्साहित हो रहे हैं और ऐसे अंगो की मांग करते हैं

Post a Comment

0 Comments