मादक पदार्थ गांजा की तस्करी मे लिप्त 2 आरोपी युवक पुलिस गिरफ्त में | Madak padarth ganja ki taskari main lipt 2 aropi yuvak

मादक पदार्थ गांजा की तस्करी मे लिप्त 2 आरोपी युवक पुलिस गिरफ्त में

700 ग्राम गांजा एवं मारूति आर्टिगा कार जप्त

मादक पदार्थ गांजा की तस्करी मे लिप्त 2 आरोपी युवक पुलिस गिरफ्त में

जबलपुर (संतोष जैन) - थाना प्रभारी सिहोरा श्री गिरीश धुर्वे ने बताया कि आज दिनांक 21-8-2020 को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि सफेद रंग की मारूती आर्टिगा कार क्रमांक एमपी 20 सीडी 6538 नेशनल हाईवे रोड पर कटनी तरफ से सिहोरा की ओर आ रही है, जिसमे मादक पदार्थ  गांजा रखा है यदि तुरंत दबिश दी गयी तो रंगे हाथों पकडा जायेगा। सूचना पर एन.डी.पी.एस. एक्ट के प्रावधानो के तहत कार्यवाही करते हुये तत्काल योजनाबद्ध तरीके से मझोली बाईपास ब्रिज के पास नाकेबंदी की गयी दोपहर लगभग 12-30 बजे मुखबिर के द्वारा बताये नम्बर की सफेद रंग की मारूर्ती अिर्टगा कार आती जिसे घेराबंदी कर रोका गया, कार मे 2 युवक सवार थे दोनो से नाम पता पूछने पर  कार चालक ने अपना नाम राॅकी वर्मा उम्र 24 वर्ष निवासी वार्ड नम्बर 1 मारथोमा चर्च के पीछे नया मौहल्ला सिहोरा  एवं कार में बैठे हुये दूसरे युवक ने अपना नाम भूरा अंसारी उम्र 21 वर्ष निवासी वार्ड नम्बर 5 मठा तालाब के पास पठानी मौहल्ला सिहोरा बताया, दोनों को सूचना से अवगत कराते हुये तलाशी लेने पर  भूरा अंसारी   अपने हाथ मंे लिये पीले रंग के थैले के अंदर पीलीे  रंग की पालीथिन मे मादक पदार्थ गांजा रखे मिला जो तौल करने पर 700 ग्राम गांजा कीमती लगभग 12 हजार रूपये का होना पाया गया, भूरा अंसारी के कब्जे से 700 ग्राम मादक पदार्थ गंाजा एवं राॅकी वर्मा से मादक पदार्थ के परिवहन में प्रयुक्त  सफेद रंग की मारूती अर्टिगा कार क्रमांक एमपी 20 सीडी 6538 जप्त करते  हुये दोनों आरोपी भूरा अंसारी एवं  राॅकी वर्मा के विरूद्ध धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर उक्त गांजा कहाॅ से और कैसे प्राप्त किया के सम्बंध मे पूछताछ जारी है। 

Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News