उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.यादव ने वाल्मिकी धाम में कलश का पूजन-अर्चन किया
उज्जैन (रोशन पंकज) - उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव ने वाल्मिकी धाम पहुंचकर कलश का पूजन-अर्चन किया। वाल्मिकी धाम के श्री बालयोगी उमेशनाथजी महाराज ने बताया कि अयोध्या में श्री राम के मन्दिर निर्माण के भूमि पूजन कार्यक्रम में उन्हें आमंत्रित किया गया है। उन्होंने कहा कि उज्जयिनी की जनभावनाओं को समाहित करते हुए मां शिप्रा का जल एवं भगवान महाकाल की भस्म तथा उज्जयिनी की पावन मिट्टी को कलश में लेकर उज्जैन से अयोध्या के लिये जा रहे हैं। उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.यादव ने कलश का विधिवत पूजन-अर्चन किया। इस अवसर पर नगर निगम सभापति श्री सोनू गेहलोत, श्री विवेक जोशी, श्री जगदीश पांचाल, श्री राजेन्द्र भारती, श्री रवि बाथम, श्री सुरेंद्र अरोरा, श्री ऋषि अरोरा आदि उपस्थित थे।
Tags
ujjen