थांदला में दो लोगों की हुई कोरोना से मौत, प्रतिदिन जिले में बढ़ रहे है कोरोना वायरस संक्रमित मरीज | Thandla main 2 logo ki hui corona se mout

थांदला में दो लोगों की हुई कोरोना से मौत, प्रतिदिन जिले में बढ़ रहे है कोरोना वायरस संक्रमित मरीज


झाबुआ (संदीप बरबेटा):- झाबुआ जिले में निरंतर कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता जा रहा है, दिन प्रतिदिन जिला में कोरोनावायरस संक्रमित मरीज मिलते जा रहे हैं,

झाबुआ जिले के थांदला में कोरोना ने कहर बरपाते हुए दो लोगों की जान ले ली ही है। दोनों ही पीड़ितों का अंतिम संस्कार थांदला में नहीं किया जाएगा।

जानकारी के अनुसार थांदला सुतरेटी चौराहे पर टायर की दुकान लगाने वाले वृद्ध का निधन गुजरात के बड़ौदा के हॉस्पिटल में हुआ है तो दूसरे थांदला के ऋतुराज कॉलोनी के 62 वर्षीय वृद्ध का उपचार के दोरान इंदौर के अरविंदो हॉस्पिटल में निधन हो गया है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार दोनों पीड़ितों को थांदला नहीं लाया जा रहा है उनका अंतिम संस्कार उनके निधन स्थल पर ही किया जा रहा है।

थांदला नगर में दो लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए, इससे पहले थांदला नगर में कल 16 लोग पॉजिटिव पाए गए थे, वहीं आज सुबह दो लोगों की और पॉजिटिव आने की खबर मिली है जिनमें भाजपा के जिला उपाध्यक्ष और उनकी पत्नी भाजपा प्रदेश मंत्री शामिल हैं। फिल्हाल उनका उपचार इंदौर की निजी हॉस्पिटल में चल रहा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post