थाना प्रभारी दिवान की विदाई नवांगत दीपक डेहरिया का किया स्वागत
चाँद/छिंदवाड़ा (राजेन्द्र डेहरिया) - थाना प्रभारी दिवान के आये मात्र 2 माह हुए थे कि उनका स्थानांतरण छिंदवाड़ा विशेष शाखा में हो गया है। इनका कार्यकाल बहुत ही सराहनीय एव सामंजस्य वाला रहा। अपने मधुर व्योहार एव सरल स्वभाव के कारण थाना क्षेत्र के जनमानस का दिल जीत लिए थे इस कारण से क्षेत्र के लोग चाहते थे कि ऐसे अधिकारी को आगे भी इस क्षेत्र की जरूरत थी जिनके रहते सभी गतिविधियों पर अच्छा संचालन रहा है। उक्त कार्यक्रम में चौरई एस डी ओ पी, एस डी एम, बी ऐम, तहसीलदार चौरई, नगर से सांसद प्रतिनिधि ऋषि वैष्णव, ठा. शेलेन्द्र सिंह, सहित पुलिस विभाग के सदस्य एव ग्रमीण जन उपस्थित थे।
Tags
chhindwada
