बाइक की टक्कर से गंभीर घायल
झकनावदा। (राकेश लछेटा) - धार जिले के मनासिया ग्राम के शंकर सोमला एवं धनिया वसुनिया माही स्नान हेतु जा रहे थे की धतूरिया एवं माही नदी के बीच अज्ञात वाहन चालक द्वारा टक्कर मार कर फरार हो गया जिससे धनिया वसुनिया गंभीर रूप से घायल हो गया चौकी प्रभारी जीएस मावी को खबर लगते ही घायलों को पुलिस वाहन में बिठाकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र झकनावदा लाया गया जहां ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर एम एल चोपड़ा द्वारा प्राथमिक उपचार कर दोनों को सरदारपुर रेफर किया गया है ।
Tags
jhabua

